छत्तीसगढ़

सीएम रिलीफ फंड में कर्मचारियों ने दिया लगभग 11 करोड़ का योगदान

नवा रायपुर(खबर वारियर)छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा,सचिव राजेश चटर्जी,आर के रिछारिया,लक्ष्मण भारती, सतीश मिश्रा एवं प्रवक्ता विजय झा, बी पी शर्मा,संजय सिंह ने बताया कि  फेडरेशनके सुझाव पर cmrf.cg.gov.in पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से भी,आम जनता कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में अपना योगदान, मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देकर कर पायेंगे।

उन्होंने बताया कि कर्मचारी-अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के अपील पर,स्वेच्छा से एक दिन का वेतन दान दिया है।साथ ही देश-विदेश में कार्यरत कर्मचारी-अधिकारी परिवार के सदस्यों ने भी आगे बढ़कर आर्थिक योगदान कर रहे हैं।

अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री राहत कोष में लगभग ग्यारह करोड़ रुपयों का योगदान कर्मचारी अधिकारियों ने किया है।

फेडरेशन ने मुख्यमंत्री से कोरोना वायरस के रोकथाम में लगे कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने एवं इस महामारी के रोकथाम में लगे स्वास्थ्य विभाग,राजस्व विभाग,पुलिस विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशेष जोखिम भत्ता देने की मांग की है।

पढ़ई तुंहर दुआर” पोर्टल को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने सराहा है। लॉकडाउन के स्थिति में स्कूली बच्चों को घर पर ही रहकर पढ़ने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बनाये गए ऑनलाइन पोर्टल “पढ़ई तुंहर दुआर” के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्णय की सराहना करते हुए पोर्टल को,विद्यार्थियों के लिए लाभदायक बताया है।

स्कूली बच्चों को पढ़ने के लिए देश के सबसे बड़े ऑनलाइन पोर्टल के जरिए,लाखों छात्र बिना किसी शुल्क के ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे।लॉकडाउन के साथ ही आने वाले समय में बच्चों की निरंतर पढ़ाई में यह पोर्टल बहुत उपयोगी साबित होगा।

ई-लर्निंग के अंतर्गत,ऑनलाइन इंटरैक्टिव कक्षाओं के जरिए,शिक्षक और बच्चे अपने-अपने घरों से ही वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ सकते हैं।स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट cgschool.in पर कक्षा पहलीं से 10वीं तक विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के संसाधनों को इसमें उपलब्ध कराया गया है।आगे विस्तार द्वारा कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को यह सुविधा उपलब्ध होगा।फेडरेशन नें पोर्टल के लिए विभागीय उच्च अधिकारियों के लगन की प्रशंसा किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button