इंद्रावती भवन की समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए राजपत्रित अधिकारी संघ ने सौंपे मांग पत्र

नवा रायपुर(khabarwarrior) प्रदेश केे विभागाध्यक्ष एवं संचालक बिल्डिंग इंद्रावती भवन के कर्मचारी इन दिनों अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं। प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष कमल वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने सचिव सामान्य प्रशासन विभाग डी. डी. सिंह से मंत्रालय में भेंटकर इंद्रावती भवन में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराते हुए त्वरित निराकरण करने की मांग की है।
सचिव को सौंपे गए मांग पत्र में इंद्रावती भवन में फायर फाइटिंग सिस्ट्म को सर्वोच्च प्राथमिकता से ठीक कराने,इंद्रावती भवन में 50 कैमरे लगे है , लेकिन मात्र 10 कैमरे चालू है,शेष कैमरे तत्काल चालू कराने, करोनावायरस के फैलाव को रोकने सेंट्रेलाइज्ड ए.सी. बंद होने के कारण विभागों में पंखे एवं कूलर नहीं होने के कारण कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भीषण गर्मी में काम करने में काफी असुविधा हो रही है।इसे देखते हुए समस्त विभागाध्यक्ष कार्यालय को आकस्मिक निधि से पंखे एवं कूलर खरीदने शासन स्तर से निर्देश जारी करने,करोनावायरस के फैलाव को रोकने इंद्रावती भवन में सैनिटाइजर एवं साफ-सफाई दूरूस्त करने की मांग की गई।
महानदी भवन एवं इंद्रावती भवन के मध्य बंद गेट को यथाषीघ्र खोलने ताकि कर्मचारी एवं अधिकारियों को मंत्रालय आने- जाने में सुबिधा हो, साथ ही इंद्रावती भवन में नोडल अधिकारी की नियुक्ति तत्काल करने इत्यादि शामिल है।
इसके अतिरिक्त मंत्रालय के लिए पंखे,कूलर खरीदी होने तक भवन के अंदर अनुपयोगी पंखे को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विभिन्न विभागों में लगाने, मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालय में कर्मचारियों की ड्यूटी हेतु स्पष्ट आदेश जारी करने की मांग भी गई।
प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ की मांग पर सचिव द्वारा इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हेतु शीघ्र निराकरण करने आश्वासन दिया गया।
प्रतिनिधि मण्डल ने सचिव डॉक्टर कमलप्रीत से भेंटकर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ नहीं मिलने के कारण शीघ्र पदोन्नति नियम बनाने एवं कोरोना संक्रमण के रोकथाम में लगे शासकीय कर्मचारी/अधिकारी के असामयिक मृत्यु होने पर अनुग्रह राशि 50 लाख रुपये स्वीकृति करने की मांग भी की गई।जिसे सचिव ने प्राथमिकता से समाधान करने आश्वासन दिया ।
प्रतिनिधिमंडल मंडल में अध्यक्ष कमल वर्मा के सांथ देवलाल भारती,अमोद श्रीवास्तव,सत्येन्द्र देवांगन,के पी नेताम आदि शामिल थे ।