विधनसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पं. विद्याचरण शुक्ल की पुण्यतिथि पर अर्पित की अश्रपुरित श्रद्धांजलि
रायपुर(khabarwarrior) छत्तीशगढ विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने पं.विद्याचरण शुक्ल की शहादत को नमन करते हुए 11 मई पुण्यतिथि पर उन्हें अश्रपुरित श्रद्धांजलि अर्पित की है।
डॉ महंत ने कहा कि, विद्या भैया अविभाजित मध्यप्रदेश से लेकर केंद्रीय राजनीति में सक्रिय और कद्दावर नेता रहे हैं। भारतीय राजनीति के सबसे महत्वपूण व्यक्तियों में से एक रहे हैं। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी की सरकार में केबिनेट मंत्री रहे है।
बस्तर जीरम घाटी 25 मई 2013 को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर नक्सली हमले में वे घायल हुए थे, जिनका उपचार गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल चल रहा था उस दौरान मैं कुशलक्षेम जानने अस्पताल गया था पर उनसे बात नही हो पायी, और ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था विद्या भैया हमसब को छोड़ चले गये । उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।