कुर्मी समाज के महापुरुष रघुबर सिंह चन्द्राकर की जयंती सद्भावनापूर्ण मनाई गयी
भिलाई(खबर वारियर)चंद्रनाहू कुर्मी समाज भिलाई नगर के द्वारा प्रति वर्ष 2 जुलाई को महान समाजसेवी और शिक्षाविद रघुबर सिंह चन्द्राकर जी की जयंती समारोह धूमधाम से कूर्मि भवन में मनाते रहे हैं । जिसमें हम उनके सद्कर्मों को याद करते हैं और समाज के शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक शिक्षाविद को रघुबर सिंह चंद्राकर सम्मान से सम्मानित करते हैं साथ ही साथ प्रतिभावान विद्यार्थियों ( कक्षा पहली से बारहवीं तक ) को सम्मानित करते हैं।
चूंकि इस वर्ष विश्वव्यापी महामारी कोविड 19 के संक्रमण से बचने हेतु जनसमूह की उपस्थिति प्रतिबंधित है। अतः सामाजिक आयोजन करने में असमर्थ थे।
इसलिए गुरुजी के जयंती समारोह को अतिसंक्षिप्त में 2 जुलाई को उनके पुत्र ओंकार सिंह चंद्राकर के निवास स्थान सेक्टर – 6 भिलाई नगर में केवल पदाधिकारियों की उपस्थिति में श्रद्धेय रघुबर सिंह चंद्राकर जी के तैलचित्र में दीप जलाकर पुष्प अर्पित किये ।
आयोजन की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष अजय चंद्राकर ने स्वागत भाषण के साथ श्रद्धेय रघुबर सिंह चंद्राकर के योगदान उनके जीवनमूल्य व आदर्शों को उल्लेखित किया ।
मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ी कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर के अध्यक्ष मोरध्वज चंद्राकर ने उन्हें शिक्षाविद्, समाज सुधारक, चिंतक व अनुशासन प्रिय बताया । उनके पुत्र ओंकार सिंह चंद्राकर ने उनके साथ बिताए अपने बचपन के पलों एवं उनके आदर्शों को याद किये ।
युवा अध्यक्ष कमल नारायण चंद्राकर ने युवाओं से उनके कार्यों व जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही । कार्यक्रम को प्रसिद्ध आल्हा लेखक व साहित्य कार नारायण चंद्राकर एवं चंद्राकर महिला समाज के अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश नंदिनी चंद्राकर ने भी संबोधित किया ।
आयोजन का संचालन समाज के कोषाध्यक्ष पवन चंद्राकर ने किया । साकेत चंद्राकर ( वार्ड पार्षद व एमआईसी मेम्बर नगर पालिक निगम भिलाई ) ने आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर गुरुजी के परिवारिक सदस्य मीना चंद्राकर, स्नेहा, मीनाक्षी, खुशी, यशवंत के साथ ही साथ कार्तिक चंद्राकर, महेश चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, बल्दाऊ चंद्राकर आदि उपस्थित थे।