छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ आरटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन ने कोरोना वारियर्स का किया सम्मान

रायपुर(khabarwarrior)छत्तीसगढ़ आरटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह ठाकुर ने जानकारी दी है कि एसोसिएशन द्वारा कोरोना काल जैसे संकट की घड़ी में  कोरोना संक्रमण की लड़ाई व बचाव कार्य मे  उत्कृष्ट कार्य करने वाले योद्धाओं का लगातार सम्मान कर हौसला अफजाई का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में इन वारियर्स का सम्मान किया गया।

गजानंद बुड़ेक – सेक्टर अधिकारी कोविड-19 सेंक्टर 07 तेंदुलोथा एवं सहायक प्राध्यापक शासकीय खेमराज लक्ष्मीचंद कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बागबाहरा,


भोपाल सिंह बंजारा – सुपरवाईजर, कोविड-19 सेक्टर 07 तेंदुलोथा, एवं व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल खोपली बागबाहरा,

हरिहर सिंह दीवान – सुपरवाइजर कोविड 19 सेक्टर 07 एवं उच्च वर्ग शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बागबाहरा,

समाज के इन तीनों आदर्शों पर हम सब को गर्व है। इन तीनों ने शासकीय कर्मचारी होते हुए भी एक समाज सेवक के रूप में कोरोना की रोकथाम के लिए जिस अच्छी व सच्ची भावना से कार्य किया है वह बहुत कम लोग कर पाते हैं।

बागबाहरा नगर पालिका क्षेत्र को दो भागों में विभाजित कर 40 – 40 सदस्यों की टीम को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए महत्वपूर्ण जवाबदारी दी गई थी। इन जांबाज साथियों ने पूरी तत्परता के साथ थर्मल स्क्रीनिंग मशीन के साथ डोर टू डोर कोरोना रोकने सर्वे कार्य किया।

अपने प्रभार के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में सामाजिक दूरी, पौष्टिक आहार, साफ पानी, पंखा – कूलर की व्यवस्था, स्वास्थ्य परीक्षण, मास्क एवं सैनिटाइजर की चाक-चौबंद व्यवस्था कायम रखी। तेरह से अधिक कोरोना पॉजिटिव प्रकरण पाए जाने के बावजूद निडरता के साथ फील्ड में डटे रहे।
बागबाहरा को कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने के पश्चात अन्य प्रांतों से वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण व उनकी थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य किया। इस दौरान वे सबकी हौसला अफजाई करते रहे।
हम सब को उनके उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए अत्यंत हर्ष, उल्लास और गर्व का अनुभव हो रहा है।

मानवीय संवेदनाओं की धड़कनों को अपने हृदय में महसूस करने वाले *गजानंद बुड़ेक, भोपाल सिंह बंजारा एवं हरिहर सिंह दीवान* को *छत्तीसगढ़ आरटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन* एक आदर्श कोरोना वारियर्स के रूप में देखता है और उन्हें सम्मानित कर उनके उज्जवल भविश्य की कामना करता है।

डा.अविनाश केसरवानी

छत्तीसगढ़ , बलौदाबाजार जिला

जिन्होंने कोरोना काल मे अपनी जान की परवाह न करते हुए लगातार मरीजो के सेंपल इकट्ठा किए है । इन्हे कलयुग का भगवान कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी । संपूर्ण समाज के लिए आपने प्रकाश पुंज का काम किया है। आप की प्रेरणास्पद कर्तव्य परायणता सदैव संपूर्ण चिकित्सा जगत प्रेरणा लेता रहेगा।

छत्तीसगढ़ आईटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन डा. अविनाश केसरवानी द्वारा समाज के प्रति समर्पण भाव से की जा रही सेवा के लिये अपना साधुवाद प्रेषित करता है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

कोरोना वारियर एड. प्रवीण जैन

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण जैन जिन्होंने खेल के क्षेत्र में कार्य करते हुए क्रांतिकारी बदलाव लाया है। हजारों खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान किए जाने हेतु सराहनीय प्रयास किए हैं। बहुमुखी प्रतिभा के धनी  प्रवीण जैन छत्तीसगढ़ जैन युवा श्री संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।

कोरोना के इस संकट काल में उनका मानवीय चेहरा संपूर्ण समाज को देखने मिला है। हजारों वक्त के मारे लोगों को भोजन कराने का संकल्प हो या फिर सुरक्षा हेतु मास्क इत्यादि वितरण का कार्य उन्होंने पूरी निष्ठा व कर्तव्य परायणता के साथ किया है।

इस दौरान  प्रवीण जैन व उनके साथियों ने प्रशासन के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को लगभग 50 हजार से ज्यादा भोजन के पैकेट्स, कच्चा राशन, नमकीन, छाछ, गुड़, पानी ईत्यादि का वितरण किया।* इसमें उन्हे जैन समाज के अलावा कई सामाजिक कार्यकर्ताओं का बढ़ चढ़ कर सहयोग मिला।

हम सब को उनके उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए अत्यंत हर्ष, उल्लास और गर्व का अनुभव हो रहा है।

मानवीय संवेदनाओं की धड़कनों को अपने हृदय में महसूस करने वाले  प्रवीण जैन को *छत्तीसगढ़ आरटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन* एक आदर्श कोरोना वारियर्स के रूप में देखता है और उन्हें सम्मानित कर उनके उज्जवल भविश्य की कामना करता है।

कोरोना वारियर विकास कुमार केसरी

छत्तीसगढ़ के जिले “रामानुजग॔ज” के प्रेरणादायी व्यक्तित्व  विकास कुमार केसरी, जो जाने माने पत्रकार है । आपने कोरोना काल जैसी विपदा मे, बिना जान की परवाह किए अपने कर्तव्यो का निर्वहन पूरी गंभीरता से किया । हम सब को इन पर गर्व है।


बहुमुखी प्रतिभा के धनी अत्यंत संवेदनशील  विकास कुमार केसरी कोरोना काल मे अपने मूल कार्य के साथ ही विपदा के मारे लोगो को उनके गंतव्य स्थान तक पहुँचाने के लिए गंभीर प्रयास करने के साथ ही उन्हे कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी करते रहे ।
*छत्तीसगढ़ आरटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन श्री विकास कुमार केसरी* के द्वारा समाज के प्रति समर्पण भाव से की जा रही सेवा के लिये अपना साधुवाद प्रेषित करता है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

 

Related Articles

Back to top button