हाॅट स्पॉट बन चुके रायपुर में लाॅकडाउन अवधि बढ़ाने स्वास्थ्य मंत्री से फेडरेशन की मांग

रायपुर(खबर वारियर)छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए हॉट स्पॉट रायपुर में लॉक डाउन 4 अगस्त तक बढ़ाने की मांग की है।
वर्मा ने पत्र में सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ते जा रहे संक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए इसे रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्धारा किये जा रहे प्रयास को सराहा है। प्रदेश के शासकीय सेवक नोवेल कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने एक योद्धा की तरह मैदान में डटे हुए है।शासकीय कार्यालयों में आम लोगों के आने-जाने वाले आगंतुकों के कारण शासकीय सेवक भी संक्रमित हो रहे है।जिसके कारण कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन एक संवेदनषील स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध करता है कि प्रदेश के समस्त शासकीय सेवकों का कोविड टेस्ट करने हेतु स्वास्थ्य विभाग को दिशा-निर्देश जारी किया जाये।
फेडरेशन सरकार से मांग करती है कि राजस्थान सरकार, दिल्ली सरकार सहित देश के अन्य राज्य सरकारों की तरह ड्यूटी के दौरान असामयिक मृत्यू होने पर अनुग्रह राषि 50 लाख रूपये प्रभावित के कर्मचारी/अधिकारी के आश्रित को परिवार को देने हेतु निर्णय लिया जाये।
राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है। रायपुर के विभिन्न शासकीय कार्यालय के साथ-साथ मंत्रालय व विभागाध्यक्ष भवन में भी कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो रहे है।विभागाध्यक्ष भवन के एक कर्मचारी की मौत करोना से हो चुकी है। रायपुर से शासकीय कर्मचारी मंत्रालय/विभागाध्यक्ष भवन के साथ नवा रायपुर स्थित अन्य कार्यालय बस से आना-जाना करते है।जिसके कारण इस वायरस का संक्रमण और तेजी से फैलने की संभावना है।
शासन द्धारा वर्तमान में सात दिन लाॅकडाउन 28 जुलाई तक है।अवगत होना चाहेंगे कि एक अगस्त से 3 अगस्त तक शासकीय अवकाष है।स्वास्थ्य विभाग के निर्देष अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने क्वारंटीन सेंटर की अवधि 14 दिन उपयुक्त माना है। यदि सरकार 29 से 31 जुलाई तक लाॅकडाउन बढ़ाने निर्णय लेती है तो यह अवधि 4 अगस्त तक 7 दिन तक हो जायेगी।
उन्होंने इन मांगो के निराकरण करने एवं हाॅट स्पाट बन चुके रायपुर में लाॅकडाउन अवधि 4 अगस्त तक बढ़ाने हेतु शासन स्तर से निर्णय लेते हुए कलेक्टर रायपुर कोआवश्यक निर्देश जारी करने अनुरोध किया है।