गुस्साए सैंकड़ों किसानों ने किया नगपुरा बिजली आफिस का घेराव

दुर्ग(खबर वारियर)विगत कुुुछ दिनों से परेशान ग्राम अँजोरा, ढाबा, नगपुरा, बोरई, डॉडेशरा, गनियारी, भेडशर,क्षेत्र के सैकड़ो किसानों ने खेतों केे मोटर लाइन में अघोषित बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या के सांथ ही लाइन मेन द्वारा हर काम के लिए पैसे माँगने को लेकर स्थानीय बिजली ऑफिस नगपुरा का घेराव किया।
सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण व किसानों ने क्षेत्र में व्याप्त बिजली संबंधी समस्याओं को हल करने नगपुरा बिजली ऑफिस प्रभारी उत्तम सोनी से माांग की गई तथा लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने का आग्रह किया गया
किसानों की समस्या को सुनकर कार्यालय प्रभारी उत्तम सोनी एवं सी आर साहू ने किसानों की सभी समस्याओं को दो दिन के अंदर दूर कर लेने का लिखित आश्वासन देते हुए दो दिन का समय मांगा है।
आक्रोशित किसानों द्वारा लो वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती एवं लाइन मैन द्वारा अवैध वसूली की समस्या को दो दिन में दूर नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गयी है।
किसानों ने बताया कि दुर्ग जिले के दुर्ग व धंधा तहसील के अनेकों गांवों में बारिश कम हुई है जिसके कारण फसल व खेत सूखने लगे हैं । फसलों को बचाने किसानों की चिंता स्वाभाविक है,ऊपर से अघोषित बिजली कटौती की मार सिंचाई के साधनों वाले किसानों पर भी पड़ रहा है,ऐसे में बिजली विभाग की लापरवाही से किसान काफी गुस्से में हैं।