
दिल्ली(khabarwarrior)इरडा के निर्देशों के मुताबिक कार खरीदने पर 3 साल और दो-पहिया वाहनों की खरीद पर 5 साल का थर्ड पार्टी कवर लेना अब ज़रूरी नहीं होगा। इरडा ने इन वाहनों पर से पैकेज कवर को वापस लेने का फैसला किया है।
इससे पहले जून में इरडा ने कहा था कि इसकी वजह से वाहनों की कीमतें महंगी हो रही थी। लिहाज़ा अब इंश्योरेंस पॉलिसी में बदलाव के बाद अब वाहन खरीदना पहले के मुकाबले सस्ता हो जाएगा