छत्तीसगढ़

बिजली की समस्या से परेशान किसान, फसल बचाने कर रहे जद्दोजहद

दुर्ग (खबर वारियर)दुर्ग जिला में सावन में वर्षा नहीं होने के कारण किसान सिंचाई करने के लिये पूरी तरह पंपों पर आश्रित हो गये हैं ऐसे संकट की स्थिति में जब किसान किसी तरह अपने खेतों में उगाये गये फसलों की रक्षा करने के लिये जद्दोजहद कर रहे हैं, वहीं पिछले लगभग एक पखवाड़े से सिंचाई पंपों को बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है, यदि कुछ समय के लिये होती भी है तब कम वोल्टेज के कारण किसानों के पंप जल रहे हैं, पिछले 15 दिन में ऐसा एक भी दिन नहीं रहा है जब सिंचाई पम्पों को लगातार 4-5 घंटे बिजली की आपूर्ति हुई हो, बिजली आपूर्ति न होने से परेशान किसानों में तीव्र असंतोष है और कई स्थानों में किसानों ने स्वस्फूर्त रूप से प्रदर्शन किये हैं मगर स्थिति में अब तक सुधार नहीं हुआ है।

सिंचाई पंपों को बिजली आपूर्ति में समस्या को लेकर छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने आज सीएसपीडीएल के अधीक्षण अभियंता मौर्य से भेंट किया और सिंचाई पंपों में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था में सुधार करने और आवश्यकता के अनुसार लगातार आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह किया ।

उन्होनें प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि 2-3 दिन में सिंचाई पंपों की बिजली आपूर्ति की समस्या को दूर कर लिया जायेगा, इस दौरान संभागीय अभियंता टण्डन भी मौजूद थे, ।

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के प्रतिनिधिमंडल में राजकुमार गुप्त, आई के वर्मा, झबेंद्र भूषण वैष्णव, उत्तम चंद्राकर, संतु पटेल शामिल थे।

Related Articles

Back to top button