देश-विदेश
एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसला, हादसे में विमान दो टुकड़ा में बंटा

केरल(खबर वारियर)केरल के कोझीकोड में विमान के रनवे से फिसलने की खबर आ रही है। कोझीकोड के करीपुर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान IX 1344 उतरते समय रनवे से फिसलने तथा हादसे में विमान के दो टुकड़े होने की खबर आ रही है।
विमान दुबई से यात्रियों को लेकर आ रहा था विमान में क्रू मेंबर सहित 191 यात्री सवार होने की जानकारी मिल रही है।
विमान के फिसलने के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है।इस घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी भी अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिल पायी है।
यह हादसा रात 7 बजकर 45 मिनट के आस पास होने की खबर मिल रही है।मौके पर मौजूद कर्मचारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं। एनडीआरएफ की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है।