मनोरंजन

गुरु शिष्य परंपरा के माध्यम से ही संगीत की बारीकियाँ सीखना सम्भव है – दिव्यांश हर्षित

रायपुर(खबर वारियर)साहित्यिक एवं कला के प्रति समर्पित यादगार प्रस्तुतियों के आयोजन के लिए अपनी पहचान बना चुकी संस्था ईमंच के “ईमंच म्यूज़िक टॉक शो” में रविवार, 25 अक्टूबर को फेसबुक पेज के माध्यम से संतूर वादक श्री दिव्यांष हर्षित श्रीवास्तव का कार्यक्रम लाइव किया गया, इस कार्यक्रम का संचालन वसंत वीर उपाध्याय एवं कु. शांभवी उपाध्याय द्वारा किया गया |

इस कार्यक्रम में पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र “संतूर” पर  दिव्यांष हर्षित श्रीवास्तव ने प्रस्तुति दी, दिव्यांष हर्षित पद्मश्री पंडित भजन सोपोरी जी के शिष्य हैं, एवं सूफ़ियाना घराने के संतूर वादक हैं |

भारतीय संतूर आमतौर पर अखरोट से बना होता है, और वर्तमान में इस वाद्य यंत्र में 43-44 ब्रिज होते है, प्रत्येक ब्रिज में 1-3 स्ट्रिंग्स होते हैं, जो कुल 130-140 स्ट्रिंग्स के साथ बनाया जाता हैं। यह जम्मू और कश्मीर में एक पारंपरिक वाद्य यंत्र है, यह एक प्राचीन वाद्य यंत्र है, इसे प्राचीन संस्कृत ग्रंथों में शाश्वत वीणा के नाम से भी जाना जाता था।

शास्त्रीय वाद्य बनने से पहले, संतूर एक ऐसा वाद्य यंत्र था जो आमतौर पर सूफियाना कलामों और छंदों में बजाया जाता था, लेकिन कुछ वर्षों के बाद, पद्मश्री पंडित भजन सोपोरी जी ने इसे शास्त्रीय बाज (वाद्य) के रूप में स्थापित करने के लिए इस वाद्य यंत्र में बहुत कुछ परिवर्तन किया है।

दिव्यांश हर्षित श्रीवास्तव सूफियाना घराना (कश्मीर) से हैं, जो संतूर का एकमात्र घराना है, उनका जन्म एक संगीत परिवार में हुआ, जहां उन्होंने अपने पिता श्री गोविंद वर्मा जी से गायन और राग की मूल बातें सीखी हैं। तत्पश्चात आपने अपनी संतूर वादन की शिक्षा पद्मभूषण पं. भजन सोपोरी जी से ले रहे हैं, संतूर वादन के अलावा आप गीत कॉम्पोज़िशन भी करते है ।

दिव्यांश  जो संतूर बजाते है, वह एक सोपोरी वाद्य है, इसमें तुम्बा, तरब, चिकारी और भारतीय शास्त्रीय संगीत की सभी विशेषताएँ निहित हैं, दिव्यांश हर्षित ने देश के विभिन्न राज्यों में अनेक संगीत कार्यक्रम एवं त्योहारों में प्रस्तुति दिए हैं, जैसे कि, सामपा संगीत सम्मेलन, गंगा महोत्सव, कालिदास समारोह, बुद्ध महोत्सव आदि प्रमुख आयोजन हैं| साथ ही आपने कई प्रतियोगिताएं भी जीती हैं, जिनमें कि, हरिवल्लभ, एसएनए, प्रयाग संगीत समिति आदि प्रमुख हैं।

इस कार्यक्रम को “ईमंच म्यूज़िक टॉक शो” लाइव देखने के लिए फ़ेसबुक पेज पर जाकर देखा जा सकता है, जिसका लिंक है ….

https://www.facebook.com/emanch.org/videos/744022626457104/

Related Articles

Back to top button