‘सरकार प्रोटोकॉल फॉलो करके लाई कोरोना टीका, गलत फहमियां ना फैलाएं’, बोले CM केजरीवाल
दिल्ली(खबर वारियर)- अब से ठीक तीसरे दिन देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. इसपर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने अन्य विपक्षी पार्टियों के दावे से उलट कहा सरकार और वैज्ञानिक सभी प्रोटोकॉल फॉलो करके वैक्सीन लाए हैं. बता दें कि सरकार द्वारा दो कोरोना टीकों को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिली है.
जिन टीकों को भारत में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिली उसमें ऑक्सफोर्ड की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शामिल है. भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के इस्तेमाल पर सवाल उठ रहे थे. कांग्रेस समेत कई विपक्षी नेताओं ने इसके ऐसे इस्तेमाल को गलत और जल्दबाजी भरा कदम बताया था.
सीएम केजरीवाल बोले – वैक्सीन पर शंका नहीं होनी चाहिए
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि 16 तारीख से दिल्ली में वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स को लगेगा. मैं अपील करता हूं कि इसके बारे में भ्रांतियां न फैलाएं. केंद्र सरकार और वैज्ञानिकों ने सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर ये टीके लाई है इसलिए इस पर कोई शंका नहीं होनी चाहिए.’
मैंने केंद्र सरकार से अपील की थी कि कोरोना वैक्सीन को लोगों को फ्री में मुहैया करवाई जानी चाहिए. हम देखते हैं कि वो इस पर क्या फैसला लेते हैं. अगर केंद्र सरकार ऐसा नहीं करेगी तो भी दिल्ली के लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाई जाएगी.