इंद्रावती और महानदी भवन के कर्मचारियों ने लगवाए कोरोना वैक्सीन

नवा रायपुर(khabar warrior)- विभागाध्यक्ष कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में १० बिस्तर अस्पताल, इंद्रावती भवन के सामने कोरोना वैक्सीनेशन शिविर दोपहर 11 बजे से प्रारंभ हुआ। मंत्रालय एवम विभागाध्यक्ष के कर्मचारियों ने लंबी कतार के साथ वैक्सीन लगवाने पहुंचे।
संयुक्त मोर्चा के संयोजक कमल वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इंद्रावती व महानदी भवन में पदस्थ 45 वर्ष से अधिक 81 कर्मचारियों एवम अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाए।प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कर्मचारियों ने वैक्सीन लगाने भारी संख्या में कतार बद्ध खड़े रहे।शिविर का सफल आयोजन करने के मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मीरा बघेल सक्रिय रही। उनके मार्गदर्शन में दस बिस्तर अस्पताल में पदस्थ डॉ अनुराग साहू एवम डॉ जयश्री साहू अपनी टीम के साथ शिविर को सफल बनाने काफी सराहनीय योगदान रहा। शिविर में शानदार व्यवस्था को लेकर कर्मचारियों काफी संतुष्ट नजर आए।
पंजीयन हेतु शासकीय सेवकों ने आधार कार्ड साथ लेकर आए थे। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक के द्वारा मौके पर जांच कर शुगर/बीपी या अन्य बीमारी के संबंध में प्रमाण पत्र जारी किया गया। जिसके कारण कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।शिविर में 131 शासकीय सेवकों ने पंजीयन कराया है। संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी कमल वर्मा, रामसागर कौसले, डी डी तिग्गा,सत्येंद्र देवांगन, देवाशीष दास, संतोष वर्मा, अनिल मालेकर,भोला प्रसाद पटेल,योगेश निषाद आदि स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग एवम व्यवस्था को बनाए रखने सक्रिय रहे।
शिविर के आयोजकों ने बताया कि रायपुर में कोरोना कहर को देखते हुए यह शिविर कल भी आयोजित किया जाएगा। नवा रायपुर स्थित विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारियों को इस शिविर का लाभ उठाने की अपील संयुक्त मोर्चा द्वारा की गई है।