छत्तीसगढ़

कोरोना को लेकर महापौर कल लेंगे बड़ी बैठक, कहा- महामारी से लोगों को बचाने ही पहली प्राथमिकता

रायपुर(khabar warrior)- रायपुर नगर निगम हमेशा से ही कोरोना को लेकर आम लोगो की सुरक्षा पर जोर दे रहा है. चाहे वो सभी जगह सैनेटाइज़र छिड़काव की हो या लोगों को मास्क लगाने सोशलडिस्टेंस बनाए रखने की अपील को लेकर हो निगम हमेशा तैयार है.

बड़ते कोरोना संक्रामक को लेकर होगी बैठक…

सांथ ही महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि कल नगर निगम की सभी आलाअधिकारी की बैठक की जाएगी जिसमें बड़ रहे कोरोना संक्रमण के विषय में चर्चा की जाएगी. वहीं आगे आम लोगों के लिए कोरोना को लेकर क्या दिशा निर्देश होगें उसे लाने का काम किया जाएगा.

बजट पेश करने की बात पर कहा….

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि यह दूसरी बार है जब कोरोना संक्रमण की वजह से वह आम सभा में बजट को पेश नहीं कर पा रहे है. साथ ही कहा कि राजधानी में धारा 144 लागू है ऐसे में आमसभा में बजट पेश करना नियमों को तोड़ना होगा. वहीं कोरोना का संक्रमण भी तेज है ऐसे मां रियायत बरतने की जरूरत है.

नेता प्रतिपक्ष के अब तक चयन न होने को लेकर कहा कि…

महापौर ने कहा कि भाजपा के पार्षद आपस में भी नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं कर पा रही है.

Related Articles

Back to top button