गृहमंत्री अमित पहुंचने वाले है जगदलपुर, अफसरों की बड़ी बैठक लेंगे

रायपुर(khabar warrior)- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कुछ देर में जगदलपुर पहुंचने वाले हैं। शाह शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे तो वहीं नक्सल मामलों पर छत्तीसगढ़ में बड़ी बैठक भी लेंगे। नक्सल हमले के बाद अचानक गृहमंत्री के बस्तर आने के हलचल तेज़ हो गयी है। हालांकि बीजापुर नक्सल हमले के बाद से ही छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक में हलचल तेज़ है।
कल जिस तरह से असम के दौरा रद्द कर अमित शाह दिल्ली लौटे और फिर नक्सल हमले पर टॉप लेवल मीटिंग ली, उसने साफ संकेत दे दिया था, कुछ केंद्रीय स्तर और बड़ा होने वाला है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी देर रात असम से रायपुर लौट आये हैं। कल रात ही उन्होंने टॉप अफसरों से हालात की जानकारी ली थी और फिर घायलों से मुलाकात की थी। आज जगदलपुर में श्रद्धांजलि के बाद बस्तर में नक्सल मामलों पर बड़ी बैठक का कार्यक्रम था, लेकिन अब गृहमंत्री के आने के कार्यक्रम के बाद बैठक का स्वरूप बदल गया है।
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह थोड़ी देर में जगदलपुर पहुंचेंगे, जहां वो श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे और उसके बाद बीजापुर जाएंगे। वो बासागुड़ा सीआरपीएफ कैम्प को भी देखने जायेंगे।
वापस आने के बाद जगदलपुर में मुख्यमंत्री और अधिकारियों के साथ बैठक भी लेंगे और फिर रायपुर आकर घायल जवानों से मुलाकात करेंगे।