देश-विदेश

ब्रिटेन ने आज वेल्‍स में की मॉडेरना की कोविड वैकसीन लगानी शुरू

INTERNATIONAL (खबर वारियर )- ब्रिटेन ने आज वेल्‍स में मॉडेरना की कोविड वैकसीन लगानी शुरू कर दी है। टीकाकरण के मामले में ब्रिटेन यूरोप से आगे निकल गया है। देश की करीब आधी जनसंख्‍या को कोविड का पहला टीका लगाया जा चुका है लेकिन हाल के दिनों में ऑक्‍सफोर्ड और एस्‍ट्राजेनेका की वैकसीन की आपूर्ति कम हो गई है।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के प्रवक्ता ने बताया कि ब्रिटेन जुलाई के आखिर तक सभी वयस्क नागरिकों को कोविड का पहला टीका लगाने की योजना पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मॉडेरना की कोविड वैक्सीन उपलब्ध होने से टीकाकरण अभियान को और प्रोत्साहन मिलेगा।

अमरीका और यूरोप के अन्य भागों में यह वैक्सीन पहले से ही लगाई जा रही है। ब्रिटेन में ऐस्ट्राजेनेका और फाइज़र बायोएनटेक के बाद यह तीसरी वैक्सीन है, जिसे अनुमति दी गई है।

Related Articles

Back to top button