देश

देशव्‍यापी लॉकडाउन को लेकर वित्तमंत्री ने कही ये बड़ी बात

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच देशव्‍यापी लॉकडाउन लगाने की सरकार की कोई योजना नहीं-वित्‍तमंत्री

नेशनल (खबर वारियर)- वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि कोविड संक्रमण में हाल की बढोत्तरी के बीच सरकार का देशव्यापी लॉकडाउन लगाने की योजना नहीं है।

वित्तमंत्री ने विश्व बैंक समूह के प्रमुख डेविड मालपास के साथ वर्चुअल बातचीत के दौरान कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था की गति ठप्प करना नहीं चाहती और कोविड की दूसरी लहर से स्थानीय स्तर पर पृथकवास और क्वारंटीन से निपटा जायेगा।

वित्तमंत्री ने महामारी की रोकथाम के लिए परीक्षण, संपर्कों का पता लगाने, उपचार, टीकाकरण और एहतियाती उपायों की पांच सूत्रीय रणनीति का भी उल्लेख किया।

निर्मला सीतारामन और मालपास ने कोविड टीकाकरण, आर्थिक रिकवरी, विश्व बैंक समूह से भारत के लिए ऋण सहयोग तथा पर्यावरण अनुकूल और समावेशी विकास की भारत की कार्यनीति सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

वित्तमंत्री ने विकास के लिए धन की उपलब्धता बढाने के उद्देश्य से भारत के लिए ऋण का दायरा बढाने की विश्व बैंक समूह की पहल का स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button