छत्तीसगढ़ के इस जिले में बढ़ा 26 अप्रैल तक लॉकडाउन, डोर-टू-डोर होगी सब्जी की डिलीवरी

जशपुर(khabar warrior)- प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखतेे हुए कई जिलों में लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है। वहीं प्रदेश के कई सीमाओं को लॉक कर दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि जशपुर जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। कलेक्टर महादेव कावरे (Collector Mahadev Kavre) ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार सिर्फ मेडिकल दुकानों को बस छूट दी गई है। वहीं सब्जी, फल, और किराना सामान की घर पहुंच सेवा को अनुमति होगी लेकिन दुकान नहीं खोल सकेगें।
कोरोना संक्रमण राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में तेजी से बढ़ते चला जा रहा है। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए शासन एक के बाद एक जिले में लॉकडाउन (Lockdown) लगा रहा है। इसी बीच अब छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले (Jashpur) में जिला प्रशासन ने लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने का फैसला लिया है।
इसके पहले कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में 11 तारीख की सुबह छह बजे 18 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। पूरे जिले को कंटेनमेंट जोन कलेक्टर महादेव कावरे (Collector Mahadev Kavre) ने घोषित किया था। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में जशपुर जिले के सभी सीमाएं सील रहेगी। केवल मेडिकल दुकानों को अपने निर्धारित समय में खोलने की अनुमति होगी। मेडिकल दुकान संचालक मरीजों के लिए दवाओं की होम डिलीवरी को प्राथमिकता देगें।
ये रहेगा बंद –
शराब दुकानें – शासकीय, अर्ध शासकीय कार्यालय – सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक – धार्मिक, सांस्कृतिक पर्यटन स्थल – सभी प्रकार की सभा और जुलूस – धार्मिक राजनीतिक आंदोलन।
इन्हें छूट –
मेडिकल दुकान, अस्पताल, एटीएम – वैक्सीनेशन, कोरोना जांच – रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड – सुबह शाम दूध वितरण – एम्बुलेंस, एटीएम वाहन, ऑटो-टैक्सी – एडमिट कार्ड दिखाने पर परीक्षार्थी।