छत्तीसगढ़

कोविड टीकाकरण के लिए प्राथमिकता क्रम निर्धारित

रायपुर(khabar warrior)- कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब 21 जून से सभी वर्गों के लिये कोविड-19 का टीका भारत सरकार द्वारा निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा। टीकाकरण के लिए भारत सरकार से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार प्रदाय किये जा रहे समस्त टीकों का प्राथमिकता क्रम निर्धारित किया गया है। इसके तहत हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाईन वर्कर, 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक और ऐसे नागरिक जिनकी द्वितीय डोज लगाने का समय आ गया है का प्राथमिकता से टीकाकरण किया जाएगा।

18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के टीकाकरण के लिए भारत सरकार ने प्राथमिकता क्रम निर्धारित करने की छूट राज्य सरकारों को दी है। प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग में विभिन्न श्रेणियों के लिये टीकाकरण का निर्धारित प्रतिशत यथावत लागू रहेगा।

वर्तमान में भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के समस्त टीके निःशुल्क प्रदाय करने का निर्णय लिया गया है इसलिये राज्य में पृथक से टीकाकरण पोर्टल संचालित करने की आवश्यकता नहीं रह गई है। अब 21 जून 2021 से केन्द्र सरकार के चैनल तथा राज्य सरकार के चैनल का विभेद भी समाप्त हो जाएगा और सभी आयु वर्गों के लोगों का टीकाकरण कोविन पोर्टल से ही किया जायेगा।

कोविन पोर्टल में अंत्योदय, बीपीएल एवं एपीएल की एंट्री करने की व्यवस्था है। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन में निर्देशित किया गया है कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्राथमिकता के अनुसार इन वर्गों के टीकाकरण की एंट्री कोविन पोर्टल में की जाए जिससे यह जानकारी प्राप्त हो सके कि इन वर्गों के कितने व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है।

सभी कलेक्टरों को यह निर्देशित किया गया है कि ऐसे व्यक्ति, जिनके पास इंटरनेट एवं मोबाइल डिवाइस की सुविधा नहीं है, उन्हें भी ऑनसाइट पंजीयन एवं चॉइस सेंटर आदि के माध्यम से पंजीयन कराने की सहूलियत प्रदान करें जिससे उनके टीकाकरण में कोई कमी न आए।

Related Articles

Back to top button