4 अप्रैल को इंद्रावती भवन में मुख्यमंत्री का अभिनंदन करेगा फेडरेशन

नवा रायपुर (खबर वारियर) छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन 4 अप्रैल को इंद्रावती भवन नवा रायपुर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को *पेंशन दृष्टा सम्मान* से सम्मानित करेगा।
छत्तीसगढ़ के इतिहास में ये पहला अवसर होगा कि कर्मचारी-अधिकारियो के द्वारा सम्मेलन में मुख्यमंत्री को उपाधि से सम्मानित किया जा रहा है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की घोषणा कर वर्षों पुरानी माँग को पूरा कर दिया है। जिससे राज्य में अंशदायी पेंशन फण्ड के अंतर्गत 288628 कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य खासे उत्साहित हैं। साथ ही अन्य कर्मचारी-अधिकारी भी अपने भावी पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित हो जाने के कारण खुश है।
फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा,महामंत्री आर के रिछारिया,सचिव राजेश चटर्जी,कोषाध्यक्ष सतीश मिश्रा, मुख्य प्रवक्ता विजय झा ,प्रवक्ता बी पी शर्मा एवं संगठन मंत्री संजय सिंह का कहना है कि फेडरेशन के 14 सूत्रीय माँग पत्र में यह मुद्दा शामिल था। उन्होंने बताया कि फेडरेशन के रणनीतिकारों के सोच के दायरे में कर्मचारियों के वर्तमान की आवश्यकता के साथ-साथ भविष्य की आवश्यकता भी है। उनका कहना है कि माँगों को मनवाने के लिये समयानुसार आंदोलन और सम्मेलन दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
फेडरेशन ने कलम रख-मशाल उठा चरणबद्ध आंदोलन दिसंबर 2020 में किया। सितंबर 2021 में कलम बंद-काम बंद हड़ताल किया। समय,काल एवं परिस्थिति अनुसार उपलब्धि भी मिला है। जो मिला है उसका स्वागत करेंगे और जो बाकी है उसके लिये सभी मार्ग खुले हैं। फेडरेशन वेतन विसंगति निराकरण,लंबित महँगाई भत्ता,केन्द्र के समान गृहभाड़ा भत्ता,7 वेतन का एरियर्स,अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण,चार स्तरीय वेतनमान,समयमान वेतनमान जैसे 14 सूत्रीय माँगपत्र के लंबित मुद्दों पर कायम है।
उन्होंने बताया कि इंद्रावती भवन नवा रायपुर में 4 अप्रैल 22 को दोपहर 2 बजे से आयोजित सम्मान समारोह के तैयारी के संबंध में वर्चुअल बैठक में फेडरेशन से सम्बद्ध संगठनों के प्रांताध्यक्ष/महामंत्री,संभाग प्रभारी/संभाग संयोजक, जिला/ब्लॉक/तहसील संयोजक/पदाधिकारियों ने कार्ययोजना का निर्धारण किया है।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से जुड़े विभिन्न कर्मचारी संगठनों के कर्मचारी नेता डॉ. लक्ष्मण भारती, बिन्देश्वर राम रौतिया,ओंकार सिंह,पंकज पाण्डेय,चन्द्रशेखर तिवारी,मनीष मिश्रा,डी एस भारद्वाज,बिरेन्द्र नाग,सत्येन्द्र देवॉगन,राम सागर कौशले,दिनेश रायकवार,प्रशांत दुबे,मूलचंद शर्मा,शशिकांत गौतम,मनीष ठाकुर,आर एन ध्रुव,देवलाल भारती,अजय तिवारी,यशवंत वर्मा,श्रीमती रंजना ठाकुर, ऋण राजपूत,सत्यदेव वर्मा, हरिमोहन सिंह,राकेश शर्मा, डॉ भूपेंद्र गिलहरे, राकेश सिंह, मनोज साहू,रमेश ठाकुर,रवि गढ़पाले, शंकर वराठे,दिलीप झा,अश्वनी वर्मा,नीरज प्रताप सिंह, अश्वनी चेलक,सतीश ब्यौहरे, अनिल देवांगन,बजरंग मिश्रा, टार्जन गुप्ता,तुलसी राम साहू, होरीलाल छेदैय्या,गोपाल साहू, एम.एल.चन्द्राकर,केदार जैन, लैलून भारद्वाज, संजीव सिरमौर,उमेश मुदलियार, आमोद श्रीवास्तव,संतोष वर्मा, अशोक रायचा आदि ने कर्मचारी-अधिकारियों से सम्मान समारोह में अपने साथियों सहित भाग लेने का आव्हान किया है।



