शहर

अवैध रूप से शराब बेचते 4 आरोपी गिरफ्तार

(अंडा से गुलाब देशमुख की रिपोर्ट)

दुर्ग(खबर वारियर)- पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत अग्रवाल (भापुसे) द्वारा दुर्ग जिला ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री के शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करने दिए निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनन्त साहू एवं, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन आकाश राव गिरेपुंजे के मार्गदर्शन व निर्देशन में दिनाँक 15/07/2021 को थाना अंडा पुलिस को अवैध रूप से देशी प्लेन शराब बिक्री करते आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है।

थाना प्रभारी निरीक्षक श्रुति सिंह हमराह स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग करते हुए अधिकारियों को अवगत कराने पर प्राप्त आवश्यक दिशा निर्देशन में अंडा पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई है।

लगातार कार्यवाही कर आलबरस, निकुम व अंडा ग्राम से आरोपी किये गए गिरफ्तार चारो आरोपियों से कुल 80 पौव्वा शराब की गई जब्त

केस 1

आरोपी रोशन पाटिल पिता हरिराम पाटिल 38 वर्ष ग्राम आलबरस

जब्त माल – 33 पौवा देशी शराब व नगदी रकम 310 रुपए जप्त किया गया

घटनास्थल – गैस गोदाम के पास ग्राम अंडा

धारा 34 (2) आबकारी एक्ट

केस 2

आरोपी पुकेश्वर कुमार साहू पिता रोहित कुमार साहू

जब्त माल – 17 पौवा देशी शराब व नगदी रकम 520रुपए जप्त किया गया

घटनास्थल – गैस गोदाम के पास ग्राम अंडा

धारा 34 (1) आबकारी एक्ट

केस 3

आरोपी – गुलशन खूंटे पिता महेश्वर खूंटे उम्र 29 वर्ष ग्राम सिरसिदा थाना गुंडरदेही

जब्त माल – 16 पौवा देशी शराब व नगदी रकम 560 रुपये

घटनास्थल – ग्राम निकुम बस स्टैंड के पास

धारा 34 (1) आबकारी एक्ट

केस 4

आरोपी – विष्णु धनकर पिता उदय धनकर उम्र24 ग्राम निकुम थाना अंडा

जब्त माल – 14 पौवा देशी शराब व नगदी रकम 230 रुपये

धारा 34 (1) आबकारी एक्ट

के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को रिमांड पर माननीय न्यायालय में दिनांक 16/07/21 को पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्रुति सिंह, उप निरीक्षक बलदाऊ चन्द्राकर सहायक उप निरीक्षक सुंदर लाल नेताम प्रधान आरक्षक कमलेशसाहू, आरक्षक अश्वनी कुमार यदु, तेजेश्वर साहू, नितेश कुर्रे, गंगेश गात्रे एवं थाना अंडा की समस्त स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।
विदित हो कि अंडा शराब भट्ठी के खुलने से पहले आसपास के गांवों में कई शराब कोचिए अपने वाहन में या दुकानों के आड़ में अवैध रूप से 150 से 200 रुपए में सीधे शराब प्रेमियों को आसानी से उपलब्ध करा रहे हैं, विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस काम में कुछ जगहों पर महिलाएं भी सक्रिय हैं और महिला होने का धौंस जमा धड़ल्ले से अवैध कार्य में लिप्त हैं।

Related Articles

Back to top button