शहर

चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर का 41वाँ वार्षिक अधिवेशन एवं चंदूलाल चंद्राकर जयंती समारोह सम्पन्न, कुर्मी प्रतिभाएं सम्मानित

भिलाई नगर – चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर का 41वां वार्षिक अधिवेशन एवं महान व्यक्तित्व श्रद्धेय चंदूलाल चंद्राकर की 101वीं जयंती समारोह दिनांक 2 जनवरी, दिन रविवार को कुर्मी भवन सेक्टर -7, भिलाई में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सम्पन्न हुआ।

अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर महापुरुषों के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर आयोजन की शुरुआत हुई । संगठन के उपाध्यक्ष महेंद्र चंद्राकर ने अतिथि परिचय एवं स्वागत भाषण दिया, सचिव गजेन्द्र चंद्राकर ने वार्षिक प्रतिवेदन व कोषाध्यक्ष पवन चंद्राकर ने आय व्यय प्रस्तुत किया । युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कमल चंद्राकर व महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दुर्गेश नंदिनी चंद्राकर ने भी अपनी संगठन का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अपनी बात रखी ।

इस अवसर पर 17 सेवानिवृत्त सदस्यों का सम्मान साथ-साथ विशिष्ट सफलता प्राप्त करने वाले सदस्यों में, डाॅ. श्रीमती पुष्पलता चंद्राकर को पीएचडी उपाधी के लिए, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों 10 वीं और 12 वीं मेरिट में केया चंद्राकर , सादगी, मिमांशु और मेघा चंद्राकर को, पीईटी चयनितों में वैभव, क्षितिज , और अमन चंद्राकर का सम्मान किया गया ।

समारोह में विविध सामाजिक गतिविधियों के साथ चंदूलाल चंद्राकर स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों का योगदान के लिए सामाजिक विभूतियों का सम्मान किया गया इसी कड़ी में मोहन चंद्राकर – केशवा महासमुंद (व्यवसाय के क्षेत्र में), उत्तम चंद्राकर – बोरई , दुर्ग (संगठन के क्षेत्र में), मनीष चंद्राकर – बेल्हारी , दुर्ग (पत्रकारिता के क्षेत्र में), जयंत चंद्राकर- मानपुर, पटेवा (कृषि के क्षेत्र में), को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया ।

उसी तरह समाज के नवनिर्वाचित पार्षदों में  सुनंदा पप्पू चंद्राकर रिसाली नगर निगम, साकेत चंद्राकर भिलाई नगर निगम, कुसुम विपिन चंद्राकर भिलाई -3 चरौदा निगम को सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अग्नि चंद्राकर, अध्यक्ष – छत्तीसगढ़ राज्य कृषि एवं बीज विकास निगम, ने स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर के छत्तीसगढ़ राज्य के प्रति किए हुए कार्यों को रेखांकित किसान और मजदूरों के हितैषी बताया ।

अध्यक्षता कर रहें अजय चंद्राकर ‘चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज’ ने संगठन के 41 साल के सफर को याद करते हुए बिना रुकावट के आगे भी निरंतरता बनाए रखने की बात कही , तथा विशिष्ट अतिथि के रूप  ममता चंद्राकर विधायक – पंडरिया ने कही कि श्रद्धेय चंदूलाल चंद्राकर  के सपनों को राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साकार कर रहे हैं , उन्हें याद करते हुऐ नया राजधानी रायपुर में आदम कद प्रतिमा लगाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चाकर, तन मन धन से सहयोग करने की बात कही ‌।

‌लता ऋषि चन्द्राकर महिलाअध्यक्ष – अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा , रोहित चंद्राकर अध्यक्ष – चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज, प्रेमलाल पिपरिया ‘अध्यक्ष- छत्तीसगढ़ी कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर,  उषा चंद्राकर केन्द्रीय अध्यक्ष – चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय महिला समाज ने भी सामाजिक विषयों पर अपनी बात रखी ।

कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में चंद्रकांत भारद्वाज उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन गजेन्द्र चंद्राकर तथा आभार प्रदर्शन मोरध्वज चंद्राकर ने किया ।

इस इस अवसर पर राधेश्याम चंद्राकर, कार्तिक चंद्राकर, भानु चंद्राकर, पुनीत चंद्राकर, बसंत चंद्राकर, महेश चंद्राकर, ओंकार सिंह चन्द्राकर ,राजेंद्र चंद्राकर, वेद चंद्राकर, सेतराम चंद्राकर, रेवाराम चंद्राकर, सरिता मुरारी चंद्राकर, संगीता चंद्राकर, सरिता गजेंद्र चंद्राकर, ज्योति चंद्राकर, करूणा चंद्राकर, उषा चंद्राकर , रेखा चंद्राकर, दौलत चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, मदन चंद्राकर, विनोद चंद्राकर , युगल किशोर चंद्राकर , अशोक देशमुख , राजेश वर्मा , आत्मा राम नायक, , पवन दिल्लीवार, रामधनुष चन्द्राकर , रामप्रताप चंद्राकर चुरावन दिल्लीवार, राजेश कौशिक, बसावन कौशिक, आदि सामाजिक गणमान्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button