बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए फेडरेशन ने की 50% उपस्थिति के सांथ कार्यालय संचालन की मांग
नवा रायपुर (खबर वारियर) प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कर्मचारी – अधिकारी फेडरेशन ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर समस्त शासकीय कार्यालयों में 50%उपस्थिति के सांथ कार्यालय संचालन की मांग की है।
ये रहा संयोजक कमल वर्मा द्वारा मुख्य सचिव को लिखा गया पत्र!
प्रति,
मुख्य सचिव
छत्तीसगढ़ शासन
मंत्रालय, महानदी भवन
नवा रायपुर, अटल नगर (छ0ग0)
विषय:- कोरोना एवं नये वेरियंट ओमीक्राॅन के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम हेतु प्रदेश के अधिकारियों/ कर्मचारियों को 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ शासकीय कार्यालयों के संचालन हेतु दिशा निर्देश जारी करने बाबत्।
महोदय,
विषयान्तर्गत लेख है कि, विगत् 02 वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश के हजारों अधिकारी/कर्मचारी कोरोना वाॅरियर्स की भूमिका निभाते हुये दिवंगत हो गये हैं । प्रदेश में कोरोना पुनः नये वेरियंट ओमिक्राॅन के साथ पांव पसार रहा है । कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चैन को तोड़ने हेतु अतिशीघ्र आवश्यक कदम उठाये जाने की आवश्यकता है ।
कोरोना प्रसार की रोकथाम हेतु केन्द्र सरकार एवं अन्य राज्य सरकारों द्वारा शासकीय सेवकों कीे 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ शासकीय कार्यों के संचालन करने दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
साथ ही अवगत् हों कि, प्रदेश के मंत्रालय एवं संचालनालय में हजारों कर्मचारी प्रतिदिन रायपुर से नया रायपुर बस के माध्यम से 30-35 कि.मी. का सफर कर कत्र्तव्य पर उपस्थित हो रहें हैं, उक्त बसों में क्षमता से अधिक अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा कार्यालय आने-जाने से कोरोना संक्रमण का विस्फोट होने की आशंका एवं भय कर्मचारियों में व्याप्त है । मंत्रालय एवं संचालनालय के कई शासकीय सेवक कोरोना से संक्रमित हो चुके है।
अतः अधिकारी-कर्मचारियों के सुरक्षा एवं प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर को कम करने के उद्देश्य से मंत्रालय एवं संचालनालय के साथ ही प्रदेश भर के शासकीय कार्यालयों में यथाषीघ्र 50 प्रतिशत् उपस्थिति के साथ शासकीय कार्यो के संचालन करने हेतु तत्काल निर्देश जारी करने का कष्ट करें।
भवदीय
(कमल वर्मा)
प्रांतीय संयोजक