फेडरेशन ने मुख्यमंत्री के नाम प्रदेश के समस्त कलेक्टर एवं एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,मौलिक अधिकार के लिए एक अनोखी पहल

नवा रायपुर 🙁खबर वारियर) छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर आज प्रदेश भर में अपने मौलिक अधिकारों के प्रति सरकार का ध्यान आकृष्ट करने समस्त जिला एवं तहसील मुख्यालय में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम 2-सूत्रीय ज्ञापन जिला कलेक्टर को एवं ब्लॉक में एसडीएम/तहसीलदार को सौंपा ।
फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा, प्रमुख प्रवक्ता विजय झा व प्रवक्ता बी पी शर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश भर में फेडरेशन के जिला संयोजक एवम् ब्लॉक/तहसील के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कर्मचारियों की भावना से मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराने कलेक्टर/एसडीएम से निवेदन किए।

मंत्रालय एवम् विभागाध्यक्ष की ओर से प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में मंत्रालय में मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा गया। रायपुर कलेक्टर को विजय झा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।उन्होंने बताया कि 28 और 29 जनवरी 2022 को सभी कर्मचारी अधिकारी मौलिक अधिकार हनन के विरोध में काली पट्टी लगाकर कार्यस्थल पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

प्रांतीय निर्णय अनुसार 28 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक प्रत्येक कर्मचारी-अधिकारी #हमें_चाहिए_न्याय केन्द्र के समान देय तिथि से 31% महंगाई भत्ता,सातवें वेतनमान पर गृहभाड़ा भत्ता
माननीय मुख्यमंत्री जी करें न्याय
@bhupeshbaghel
@ChhattisgarhCMO पर एक ट्वीट करेंगे।
आज के आंदोलन को सफल बनाने रायपुर संभाग प्रभारी सतीश मिश्रा,अजय तिवारी दुर्ग संभाग प्रभारी राजेश चटर्जी, आनंद मूर्ति झा, बस्तर संभाग प्रभारी कैलाश चौहान,गजेंद्र श्रीवास्तव बिलासपुर संभाग प्रभारी पी आर यादव, बी पी सोनी, सरगुजा संभाग प्रभारी ओंकार सिंह, कौशलेंद्र पांडे, लक्ष्मण भारती, आर के रिछारिया,चंद्रशेखर तिवारी,पंकज पांडे, डीएस भारद्वाज,मूलचंद शर्मा, रामसागर कौशले, सत्येंद्र देवांगन, आर एन ध्रुव, विंदेश्वर रौतिया, मनीष ठाकुर, प्रशांत दुबे,दिनेश रायकवार, दिलीप झा, राकेश शर्मा, देवलाल भारती,रमेश ठाकुर, अश्वनी वर्मा, अश्वनी चेलक,राकेश सिंह आदि सक्रिय रहे।



