शहर

नेताजी को समाजवादियों ने किया याद

नेताजी के दौर में आज जैसा धर्म-जाति का उन्मादी तेवर नहीं था:शर्मा

भिलाई — लोकनायक भारत रत्न जयप्रकाश नारायण प्रतिष्ठान और आचार्य नरेंद्र देव जन अधिकार अभियान समिति द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती सोमवार को जेपी परिसर एचसीएल कॉलोनी रूआबांधा सेक्टर में मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता प्रतिष्ठान के संस्थापक अध्यक्ष आरपी शर्मा ने की। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि नेताजी के जीवन काल में जाति, धर्म व वर्ण आदि का आज जैसा उन्मादी तेवर नहीं था, केवल देश की आजादी और अंग्रेजों को हिंदुस्तान से खदेड़ना प्रमुख उद्देश्य था। इस संघर्ष में सभी जाति, धर्म और वर्ग के लोग एकजुट होकर शामिल थे।

समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर के प्रदेश महामंत्री व महासचिव नंद किशोर साहू ने साहू ने नेताजी के परिजनों की मांग का हवाला देते हुए सुभाष चंद्र बोस की अस्थियों को जापान से हिंदुस्तान लाने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है। कार्यक्रम में पत्रकार सहदेव देशमुख, बीएन सिंह व अरविंद यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर त्रिभुवन मिश्रा, मिश्री एम रजक, नागेंद्र कुमार, मोहम्मद फारुख और श्रीकांत राम के अलावा बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button