एग्रीकल्चरछत्तीसगढ़

असमय बारिश और वोलावृष्टि से बर्बाद फसल का किसानों को मिले मुआवजा

रायपुर (खबर वारियर) छत्तीसगढ़ में 22 अप्रैल की शाम हुए असमय बारिश आंधी तूफान एवं ओलावृष्टि से किसानों के रबी फसल धान को भारी नुकसान हुआ है। इस वर्ष किसान अपने फसल को तैयार करने में बीमारी की प्रकोप से बचाने में भारी आर्थिक बोझ व कर्ज से लदा हुआ है और फसल कटाई के मौके पर प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान ने किसानों को आर्थिक व मानसिक रूप से तोड़ कर रख दिया है।

छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संचालक मंडल सदस्य व महासमुंद जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर और जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ने महासमुंद जिला के पटेवा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सिनोधा, भावा, रामसागर ,तेंदवाही ,बरेकेल, रुमेकेल, झाखरमुड़ा प्रभावित ग्रामों व किसानों से मुलाकात कर जानकारी प्राप्त किया और प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शासन प्रशासन से मांग किया है कि किसान छत्तीसगढ़ में अर्थव्यवस्था की जड़ है यदि किसान बर्बाद हो गए तो प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित होगी। ऐसे परिस्थिति में किसान और कृषि को बचाने के लिए किसानों को हुए फसल नुकसान का वास्तविक मूल्यांकन कर पर्याप्त मुआवजा प्रदान किया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button