
रायपुर (खबर वारियर) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डंगनिया में बुधवार 5 जुलाई को शाला प्रवेशोत्सव संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य एवं ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष छग योग आयोग’ की अध्यक्षता में धूम धाम से सम्पन्न हुआ।
शाला प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर कर स्वागत किया।अतिथियों द्वारा जागरूक पालकों का साल एवं श्रीफल से सम्मान कर शाला के विद्यार्थियों को पाठ्यसामग्री एवं गणवेश वितरण किया गया।
प्रवेश उत्सव के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने पठन-पाठन संबंधित सारगर्भित उद्बोधन के सांथ विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।छग योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दिए । शाला के प्राचार्य अलका त्रिवेदी ने शालेय गतिविधियों की विस्तृत जानकरियां दी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता प्रभा शर्मा एवं गुरुप्रिया बागड़े व्यायाम शिक्षक ने किया।
शाला प्रवेश उत्सव में सौमित्र मोहन मिश्रा ‘अध्यक्ष शाला विकास समिति’ एवं सदस्यों के सांथ-सांथ शाला के समस्त स्टाफ,पवनकुमार साहू ‘संकुल समन्वयक’, विद्यार्थियों,पॉलकगण सहित स्थानीय गणमान्य नागरिकों की काफी संख्या में उपस्थिति रही।