छत्तीसगढ़

कोसरँगी रीपा में मिलेगी इकोफ्रेंडली भगवान गणेश की मूर्ति

साथ में पूजन सामग्री फ्री

रायपुर (खबर वारियर) जिले के कोसरंगी रीपा में भगवान गणेश की मूर्ति भी मिलेगी, वह भी इकोफ्रेंडली। सबसे खास बात यह है कि इसके साथ पूजा सामग्री की किट फ्री मिलेगी। यह मूर्ति सहित पूजन सामग्री की कीमत 100 रुपये से लेकर आकार के हिसाब से 20 हजार रुपये की कीमत तक है। इस पूजन सामग्री किट में भगवान गणेश की स्थापना के साथ उनके हवन तक सामग्री शामिल है।

गणेश की मूर्ति कारीगर सन्तोष कुमार बना रहे हैं, और जय माँ अन्नपूर्णा स्व सहायता समूह द्वारा पूजन सामग्री बनाई जा रही है। यह महिला समूह नवरात्रि के लिए भी पूजन सामग्री बना रही है। गौरतलब है कि कोसरंगी रीपा में हरेली त्योहार में गेड़ी भी बनाया गया था।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पहल से गांवों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की शरुआत की गई है जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कार्य किये जा रहे हैं इससे ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार मिल रही हैं और अच्छी आय भी हो रही है।

Related Articles

Back to top button