शिक्षा
गाँव के गौरव: कक्षा दसवीं की छात्रा टुकेश्वरी मेश्राम ने 91.83 % अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया
स्कूल,गाँव और परिवार का बढ़ाया मान
दुर्ग ( खबर वारियर) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरई के कक्षा दसवीं की छात्रा कुमारी टुकेश्वरी मेश्राम पिता श्री गिरधर मेश्राम ने 91.83 % अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर गांव के गौरव टूकेश्वारी के पहुंचकर कर मुंह मीठा करवाया गया और साल श्रीफल से सम्मानित कर बधाई और उज्ज्वल भविष्य।की शुभकामनाएं दी गई।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति नरेंद्र देशमुख ,शाला प्रबंधन के पूर्व अध्यक्ष कैलाश सिन्हा, पंच किशोर यादव,गोपाल साहू,मिथलेश देशमुख,रामकली यादव ,शशि साहू,लोकेश बंजारे,पूर्व अध्यक्ष सरपंच संघ दुर्ग रिवेंद्र यादव सहित परिवार जन मौजूद रहे।