छत्तीसगढ़शिक्षा

चिरचारी कला में धूमधाम से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

मुख्यमंत्री के संदेश का किया गया वाचन

राजनांदगाँव/डोंगरगांव — विकासखंड कुमरदा के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिरचारीकला के शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक/तुल्सीप्रसाद मिश्र हायरसेकण्ड्री चिरचारी कला में ग्राम पंचायत के सरपंच पूनम शर्मा, गिरधर प्रसाद लारिया अनुविभागीय अधिकारी, एम.पड़ोती जनपद कार्यक्रम अधिकारी, सुलेंद्र साहू सब इंजिनियर, एस.बी.उर्वषा प्राचार्य, भूषण दास वाडेकर संकुल समन्वयक, मनहरण लाल पिथौरा व्याख्याता, हेमंत सलामे प्रधान पाठक मा.शा., हिरदे राम सिन्हा ग्राम प्रमुख, सुरेश कुमार शुक्ला, हीरालाल गजभिये, जया कंवर, नरेन्द्र दमोहे, गिरधर चंद्रवंशी, झन्नालाल बसु, सविता सलामे, संतोष निर्मलकर, देवेन्द्र साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में नवप्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में समस्त नव प्रवेशी बच्चों को गुलाल लगाकर,मिठाई खिलाकर,पुस्तक एवं गणवेश वितरित कर एवं प्रथम दिवस के दिन अतिथि भोजन के रूप में खीर-पुडी के साथ-साथ मध्यान्ह भोजन खिलाकर सभी नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत  ब उत्साहवर्धन किया गया। संकुल प्राचार्य एस.बी.उर्वशा के द्वारा मुख्यमंत्री  द्वारा प्रेषित सन्देश का वाचन किया गया। सरपंच  पूनम शर्मा ने कहा की जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षा अति आवश्यक है। अपने लक्ष्य के प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करना होगा| सभी बच्चों को नियमित शाला आने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  गिरधर प्रसाद लारिया एस.डी.एम.ने कहा कि शाला प्रवेशोत्सव का मुख्य उद्देश्य सभी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो। यह हम सबका दायित्व होना चाहिए। बच्चों को स्कूलों में निःशुल्क गणवेश, पाठ्य पुस्तक, सायकल आदि सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने बच्चों को इसका लाभ उठाते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

प्राचार्य उर्वशा ने कहा कि बेहतर नागरिक बनने के लिए अच्छी शिक्षा जरूरी है। मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। प्रधान पाठक  हेमंत सलामे ने कहा कि बेहतर नागरिक बनने के लिए अच्छी शिक्षा जरूरी है। मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। संकुल समन्वयक  भूषण दस वाडेकर ने बच्चों को खूब पढ़कर ग्राम,ब्लॉक,जिला,प्रदेश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का सफल संचालन देवेन्द्र साहू शिक्षक मा.शा.चिरचारीकला ने की। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के गणमान्य सद्स्यगण,गणमान्य नागरिक एवं पालकगण,समस्त प्राथमिक/माध्यमिक,हायरसेकण्ड्री के शिक्षक शिक्षिकाएं व शाला के समस्त छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button