राधा कृष्ण मंदिर समता कॉलोनी में जन्माष्टमी पर्व की तैयारियां पूर्ण
धूमधाम से मनाया जाएगा कृष्ण जन्मोत्सव

रायपुर (खबर वारियर) राधा कृष्ण मंदिर समता कॉलोनी में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाने तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। सुसज्जित मंदिर परिसर में 26 अगस्त सोमवार को जन्माष्टमी उत्सव का शुभारंभ प्रातः 9:00 दुग्ध अभिषेक से होगा मंदिर के प्रचार-प्रसार प्रभारी सत्येंद्र अग्रवाल के अनुसार इस धार्मिक पर्व को यादगार बनाने के लिए इस वर्ष विशेष तैयारियां की जा रही हैं।
कोलकाता के हुनरमंद कारीगरों द्वारा प्रतिमा एवं संपूर्ण मंदिर परिसर का आकर्षक श्रृंगार किया जा रहा है। मंदिर समिति के अध्यक्ष घनश्याम पोद्दार कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल एवं सचिव रमाशंकर पांडे ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व पर गुरुवार को सुबह 9:00 बजे से 101 किलो दूध से भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक किया जाएगा वही दोपहर 12:00 बजे से श्रृंगार भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा उपाध्यक्ष शिव सिंघानिया ने बताया कि सायं 4:00 बजे से श्री कृष्ण जी का झांकी दर्शन प्रारंभ हो जाएगा, अर्ध रात्रि में भगवान का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा । महा आरती में भक्तजन शामिल होकर पूजन आरती एवं प्रसादी का पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे ।
महिला मंडल के अनुसार दूसरे दिन शुक्रवार 27 अगस्त को दोपहर एक बजे से रानी सती दादी जी का मंगल पाठ प्रारंभ होगा जो शाम तक अनवरत चलेगा तक तदुप्रांत प्रसादी वितरण भंडारा का आयोजन किया गया है/
उपाध्यक्ष शिव सिंघानिया हरीश अग्रवाल कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल सह सचिव रजनीश तिवारी सत्येंद्र अग्रवाल दिलीप अग्रवाल बाबूलाल शर्मा भरत अग्रवाल सुशील टावरी सुरेश बधान अशोक मालू नवरंग लाल कछुआल योगराज चांडक सुभाष अग्रवाल संतोष बजाज सुमित मूंदड़ा मुरारी लाल अग्रवाल मधुसूदन बंसल नरेश अग्रवाल के अलावा वरिष्ठजनों में नवल अग्रवाल सत्यनारायण सिंघानिया सियाराम अग्रवाल किशन अग्रवाल नरेश केडिया सहित अनेक भक्तों की इस अनुष्ठान में सक्रिय सहभागिता है साथ ही संपूर्ण महोत्सव में महिला मंडल से किरण अग्रवाल शशि पोद्दार शीला देवी मुद्डा दर्शना बंसल शिरोमणि पांडे बीना मित्तल सरला लड्ढा वंदना अग्रवाल सुमन अग्रवाल पिंकी झांवर आदि महिलाओं की सक्रिय सहभागिता रहेगी