राजधानी
“स्वच्छता ही सेवा”: विनायक सिटी में चला स्वच्छता अभियान
स्वच्छता श्रमवीरों का किया गया सम्मान
रायपुर (khabarwarrior) “स्वच्छता ही सेवा” के अंतर्गत पूरे देश भर में 2 अक्टूबर को गांधीजी एवं लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर स्वच्छता अभियान चला ।इसी क्रम में रायपुर भाठागांव स्थित विनायक सिटी रहवासियों ने कालोनी के सांथ-सांथ छत्तीसगढ़ को सुंदर एवं स्वच्छ बनाना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है के संकल्प के साँथ स्वच्छता अभियान चलाया। विनायक सिटी परिवार द्वारा स्वच्छता श्रमिकों का सम्मान भी किया गया। पूरे कार्यक्रम में महिला,पुरुष, बच्चों की भागीदारी बढ़चढ़कर रही।
कालोनी वासियों ने आशा व्यक्त की है की भविष्य में भी सौहाद्रपूर्ण वातावरण में हम अपनी कर्तव्यों,देश व समाज के प्रति अपनी सेवा दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन करते रहेंगे।