राजधानी

विनायक सिटी की सड़क बनी डंपिंग यार्ड

असामाजिक तत्वों ,कुत्तोँ, गौवंशों का रहता है जमावड़ा

रायपुर (खबर वारियर) शहर के विस्तार के क्रम में निगम के आउटर इलाकों में कई छोटी बड़ी कालोनिया भी विस्तार ले रही हैं। बिल्डर द्वारा बड़ी बड़ी कालोनियों का निर्माण तथा स्वतंत्र निर्माण भी बढ़ते जा रही हैं, लेकिन शासन प्रशासन की ओर से समुचित व्यवस्थापन को लेकर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप इस क्षेत्र के रहवासियों को रोज सम्मास्याओं से दो चार होना पड़ता है। कालोनी के रास्ते में अवैध डंपिंग यार्ड बनते जा रहा है।बकायदा बड़ी बड़ी गाड़ियों से कोई भी मलबा ,कचरा सड़क किनारे लाके फेंक दे रहे हैं, खराब हो चुकी कबाड़ गाड़ियों को भी खड़ी कर दी गई है, जिससे आसपास व कालोनी के रहवासियों को आवागमन में काफी दिक्कतें आ रही है तथा कचरों की दुर्गंध का भी सामना करना पड़ रहा है।

सड़क किनारे अतिक्रमण भी बढ़ता जा रहा है।डंपिंग यार्ड बनने से स्कूल की बसों के आवागमन में भी दिक्कत हो रही है,और दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है।

शहर के रिंग रोड के किनारे भाठागांव एरिया में स्थित वॉलफोर्ट से विनायक सिटी रोड में इन दिनों ऐसे ही अव्यस्थाओं का आलम इस तरह पसरा है की रहवासियों को रोज समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। सड़क किनारे मलबा ,कचरा जमा हो रहा है अवैध निर्माण धड़ल्ले से हो रहा है लेकिन निगम।प्रशासन को सुध लेने की फुरसत नहीं है।

शाम होते ही यहां आसामाजिक तत्वों के साथ साथ कुत्तों,गौवंशों का जमावड़ा भी देखा जा सकता है।जिससे खासकर महिलाओं को आवागमन में ज्यादा दिक्कतें हो रही है।

स्थानीय रहवासियों द्वारा पार्षद व जोन कार्यालय में समय समय पर अव्यवस्थाओं से अवगत कराने के बाद भी समस्याओं से कोई निजात नहीं मिल रही है।

विनायक सिटी रहवासियों द्वारा विगत दिनों पार्षद व निगम को वालफोर्ट कालोनी से लेकर विनायक सिटी तक रोड के दोनो किनारे में वृक्षारोपण का प्रस्ताव भी दिया गया था ,जिस पर पार्षद व निगम के द्वारा कोई पहल नहीं हुई, ऐसा लगता है मानो निगम प्रशासन रोड किनारे के अवैध कब्जे को हटाकर वृक्षारोपण जैसे कार्य को करना नहीं चाहती और समस्याएं बढ़ते जा रही है।

Related Articles

Back to top button