राजधानी

चरामेति विकलांग सेवा के तहत दी गई व्हीलचेयर एवं दवाईयां

रायपुर , चरामेति फाउंडेशन द्वारा स्पाइनल कॉर्ड इंजरी से ग्रस्त प्रदीप पाल को व्हीलचेयर एवं बैंडेज मटेरियल सर्जिकल स्पिरिट, अधेसिव टेप, बेटाडिन सहित पल्मीजेस कैप्सूल, मेगाहिल ओइन्टमेंट, टेबलेट पेंटोप, प्रेगाबा, एबिलिटी, आदि आज प्रदान की गई।

संस्था के राजेंद्र ओझा ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर इस परिवार को रमेश राव, जितेन्द्र दामा, डॉ. मृणालिका ओझा, डॉ. होमेन्द्र कुमार साहू, वीरेंद्र, भीम, घनश्याम सराठे, वी. के. महालय, नीलेश अग्रवाल आदि के सहयोग एवं उपस्थिति में उक्त सामग्री प्रदान की गई।

Related Articles

Back to top button