
रायपुर (खबरवारियर) भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के.के. शर्मा ने प्रदेश भाजपा कार्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे परिसर) में मीडिया विभाग के पदाधिकारियों की बैठक ली। दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुँचे राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि देश की राजनीति में विचारधारा की मजबूती के लिए सूचना माध्यमों का सहयोग कैसे लें, इसे लेकर हमने संस्थागत कार्य योजना बनाई है। यही कारण है कि भाजपा मीडिया विभाग पूरे देश में बेहतर कार्य कर रहा है। छत्तीसगढ़ में भी मीडिया विभाग सदैव की तरह बेहतर कार्य योजना के साथ जुटा हुआ है।
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शर्मा ने प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट के लिए आवश्यक टिप्स देते हुए कहा कि हमें अपने पक्ष को मजबूत करके विचारों में मजबूती व प्रामाणिकता हमेशा की तरह रखनी चाहिए। हमारी विरोधी दल केवल भ्रामक बातें कर केवल कुप्रचार में लगे होते है। श्री शर्मा ने कहा कि जब भी टीवी डिबेट्स में जाएँ तो पार्टी लाइन पर ध्यान देना चाहिए। हम लगातार अपनी बातों को सही ढंग से कहने में सफल होते हैं, जिसके कारण ही हमारे विरोधी हमेशा बिना तथ्य की बातें कर गलत नैरेटिव सेट करना चाहते हैं, जिसका खुलासा भी हमें करना चाहिए। श्री शर्मा ने आवश्यक मार्गदर्शन देते हुए कहा कि आप किसी विषय को सर्च करने के बजाय उस पर रिसर्च करें।
इस मौके पर प्रदेश मीडिया संयोजक हेमंत पाणिग्रही, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विजय शंकर मिश्रा, अमित चिमनानी, प्रमोद शर्मा, शताब्दी पांडेय, उज्ज्वल दीपक, प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक मितुल कोठारी मौजूद रहे।