Uncategorized
नक्सली प्रभावित एरिया में दिखा ड्रोन,पुलिस अलर्ट

सुकमा(khabarwarrior)छतीसगढ़ के नक्सल प्रभावित एरिया बस्तर के जंगल मे ड्रोन दिखाई देने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पुसवाड़ा कैम्प के आस पास ड्रोन देखा गया है।ड्रोन दिखाई देने के बाद पुलिस विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही आशंका जताई जा रही है कि नक्सली 26 जनवरी के आस पास कुुुछ वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं।
एसपी सुकमा ने बताया शुक्रवार रात को सुकमा के पुसवाड़ा कैम्प इलाके में ड्रोन देखा गया है। जांच के बाद ही कुछ कह सकते है कि ड्रोन कहा से आया है।
आईजी बस्तर ने ने कहा कि हमे सूचना मिली है ।हम अभी नही कह सकते कि ये नक्सली का ही ड्रोन हो ।हालांकि जवानों ने ड्रोन का पीछा करने की कोशिश की लेकिन, गायब हो गया। पहले भी किस्टाराम और पालामड़गु में देखा गया था।