पेंटिंग के माध्यम से स्कूली बच्चों ने दिया सुरक्षा,स्वच्छता व ग्लोबल वार्मिंग पर जागरूकता का संदेश

सुरक्षा,स्वच्छता व ग्लोबल वार्मिंग पर स्कूली बच्चों ने बनाई पेंटिंग दिव्यांग भी पहुंचे अपनी प्रतिभा दिखाने…

भिलाई(khabarwarrior) भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस चित्रकला प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के सैकड़ों बच्चे शामिल हुए। इन बच्चों ने यातायात सुरक्षा, स्वच्छता तथा ग्लोबल वार्मिंग विषय पर एक से बढ़कर एक चित्रों को अपनी तूलिकाओ से उकेरा।

प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि दिव्यांग बच्चे भी बड़ी संख्या में अपनी प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन करने पहुंचे। उन्होंने भी अपने चित्रों के माध्यम से स्वच्छता व सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक रहने का संदेश दिया।

भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिर्बान दासगुप्ता इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद थे, उन्होंने बच्चों की हौसलाअफजाई की।चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि संयंत्र प्रबंधन सुरक्षा और स्वच्छता के प्रति पूरी तरह से गंभीर है और इसके प्रति बच्चों को भी जागरूक करना प्रतियोगिता का मकसद है।

वहीं पेंटिंग स्पर्धा में पहुंचे बच्चों ने भी सुरक्षा के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को आज की महती आवश्यकता बताया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित पेंटिंग्स को 24 से 31 जनवरी तक नेहरू आर्ट गैलरी में प्रदर्शित किया जाएगा।

(khabarwarrior के लिए मो.फ़ारूक़ की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published.