पत्रकार आनंद विस्वकर्मा के असामयिक निधन से मीडिया जगत में शोक व्याप्त
रायपुर(khabarwarrior) स्वराज एक्सप्रेस(नेशनल) के कैमरामैन, रायपुर मीडिया जगत के वरिष्ठ वीडियो जर्नलिस्ट “आनंद विश्वकर्मा” का निधन, हो गया है। वह रायपुर आजतक नाम की वेबसाइट के सम्पादक भी थे।
आनंद बीते 5 दिनों से गम्भीर अवस्था मे अस्पताल में जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे थे।
उन्होंने ग्रैंड न्यूज़,साधना न्यूज़ स्वराज एक्सप्रेस( नेशनल) समेत कई संस्थानो में काम किया है।वे पत्नी,पुत्र एक पुत्री ,बूढ़ी माता ,समेत अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।
अत्यंत मिलनसार व्यक्तिव के इस तरह अचानक अपनों के बीच से चले जाने से मीडिया के सांथी स्तब्ध हैं,तथा रायपुर के सांथ सांथ छत्तीसगढ़ के मीडिया जगत में शोक व्याप्त है।
आनंद का पार्थिव शरीर बढ़ईपारा स्थित उनके निवास में अंतिम दर्शन के लिए रखने के बाद रायपुर के महादेवघाट में पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया सम्पन्न की गई । जिसमे पारवारिक सादस्यों मीडिया के सांथियों के अलावा राजनीतिक क्षेत्रों के अनेकों लोग शामिल हुए।व मृतात्मा की शांति तथा परिजनों के सम्बल के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।