यू.पी.के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,रायपुर में CAA रैली का करेंगे नेतृत्व

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली का नेतृत्व करेंगे
रायपुर(khabarwarrior) उत्त रप्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नागरिकता संशोधन अधिनियम जागरूकता अभियान का नेतृत्व करेंगे। राजधानी रायपुर के हिन्द स्पोर्टिंग मैदान से रैली की शुरूआत होगी। नागरिकता संशोधन अधिनियम जागरूकता अभियान के संपर्क प्रमुख केदार गुप्ता ने बताया कि 22 जनवरी को आयोजित रैली हिन्द स्पोर्टिंग मैदान से शुरू होगी जो लाखेनगर, पुरानी बस्ती, शीतला मंदिर होते हुए बूढ़ातालाब धरना स्थल पहुंचकर आमसभा के रूप में सम्पन्न होगा।
इस रैली में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न सामाजिक एवं अध्यात्मिक संगठन प्रथा शहर के प्रबुद्ध नागरिकता भी सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अबतक आयोजित जागरूकता रैली में केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, फग्गन सिंह कुलस्ते, बाबूल सुप्रीयो, संतोष गंगवार व पूर्व मंत्री अजय प्रताप सिंह हिस्सा ले चुके हैं।