
भारत पाक युद्द के दौरान हवाई पट्टी निर्माण में योगदान देने वाली गुजरात की छः महिलाओं को दुर्ग में किया गया सम्मानित
मो.फ़ारूक़ की रिपोर्ट
दुर्ग(khabarwarrior) 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान अदम्य साहस का परिचय देकर एयरबेस निर्माण में सहयोग देने वाली महिलाओं को आज दुर्ग में सम्मानित किया गया।
दुर्ग के गुजराती समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कच्छ की इन महिलाओं को शाल, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । सम्मान पाने वाली इन महिलाओं ने पाकिस्तान की बमबारी में क्षतिग्रस्त भुज के एयरबेस के नव निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाई थी और उसे भारतीय सेना के इस्तेमाल के लायक बनाया था।
इन महिलाओं में शामिल कानबाई हिरानी नें बताया कि उस वक्त के मुश्किल हालातों में भी उन्होंने यह काम सिर्फ 3 दिनों में 300 महिलाओं के सहयोग से बमबारी में तबाह हो चुके विमान पट्टी को उपयोग में लाने लायक बनाया।
गुजराती समाज दुर्ग के अध्यक्ष नारायण राठौर ने कहा ने कहा कि महिलाओं का योगदान अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायक है।
इस दौरान ग्रुप में तिरंगा रैली निकाली गई जिसमें इन वीरांगनाओं ने भी हिस्सा लिया, तथा गुजराती समाज के अलावा अन्य लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।