
अजय श्रीवास्तव की रिपोर्ट धमतरी(khabarwarrior) धमतरी के दुगली तेंदूपत्ता लघु वनोपज संग्रहण केंद्र में तेंदूपत्ता से भरी दो ट्रक में बीती रात अचानक आग लग गयी। आग लगने के कारणो का पता नहीं चल पाया है।
खाक हुई दोनो ट्रक राजनांदगांव के देसाई ब्रदर्स की बताई जा रही है। जिसे दुगली तेंदूपत्ता लघु वन संग्रहण केंद्र से तेंदूपत्ता कुल 10 ट्रको में तेलगांना ले जाना था,8 ट्रक जा चुकी थी और तेंदू पत्ता से भरी 2 ट्रक को सुबह निकलना था,लेकिन दोनो ट्रक में निकलने से पहले आग लग गई।आग लगने से करीब 60 लाख का नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है ।वन विभाग,दुगली पुलिस व जिला प्रशासन मामले की जाँच में जुट गयी है।