विचार

सोंच बदलो जिंदगी खुद बदल जाएगी….

भिलाई(khabarwarrior)संत कबीर सेवा संस्थान देवपुर एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित कबीर सत्संग मेला एवं युवोदय कार्यक्रम का समापन दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किया गया ।
कबीर विचार गोष्ठी कबीर व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्याख्यान मुख्य वक्ता संत श्री गुरु भूषण साहब ने कहा कबीर मानवतावादी चिंतक थे जिन्होंने सभी को एक सूत्र में जोड़ने का कार्य किया, नारी पुरुष की समानता, शास्त्र पढ़ने का अधिकार, जाती पाती भेदभाव छुआछूत को समाप्त कर प्रेम का संदेश दिए और ईश्वर अल्लाह खुदा गाड परमात्मा को बाहर ना ढूंढे बल्कि अपने हृदय में ज्ञान की आंख से झांक कर देखें साथ ही संत श्री ने सुखद परिवारिक जीवन जीवन, प्रबंधन तनाव मुक्त जीवन पर विचार दिए।

बिना मंजिल के कर रहे हैं सफर

संस्थान संरक्षक संत रविकर साहब ने कहां सोच बदलो- जिंदगी बदल जाएगी l जीवन को बदलना है तो अपने सोच में बदलाव लाना होगा हम सब कर सकते हैं यह विश्वास रखना होगा, एक दिन सफलता हमारे कदमों में होगी ।
हम काम करते हैं खाने के लिए, खाते हैं जीने के लिए, लेकिन जीना क्यों है पता नहीं होता, इसलिए जीवन में दुख है, बिना मंजिल के हम सफर कर रहे हैं इसलिए परिवार में कलह है ।

युवोदय कार्यक्रम एवं कबीर सत्संग मेला में स्वास्थ्य जागरूकता, नशा निषेध,ध्यान योग विचार, सामाजिक कुरीतियों से जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्वच्छता, रक्तदान देहदान नेत्रदान एवं लैंगिक समानता, महिला सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा कियाl इस कार्यक्रम को समर्थन देने हस्ताक्षर अभियान चलाया गया उपस्थित संत अधिकारी जनप्रतिनिधि गणमान्य लोगों ने हस्ताक्षर किया ।

संत श्री शोध कर साहब रामशरण साहेब भावकर साहेब चिरंजीव साहब सीमा साध्वी भागवती साहेब सहित बहुत सारे साधु संत इस आयोजन में भाग लिए

युवोदय कार्यक्रम  के इस अभियान में 40 लोगों ने देहदान और नेत्रदान किया संस्थान द्वारा उन लोगों को सम्मान पत्र एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।

संस्थान द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 75 लोगों को नेत्र जांच 5 मोतियाबिंद ऑपरेशन 38 चश्मा जांच अन्य 32 साथ ही डायबिटीज हाइपरटेंशन एवं अन्य जनरल बीमारियों का ढाई सौ लोगों का जांच और इलाज किया गया कुल 500 लोगों ने शिविर में लाभ लिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button