Uncategorized
मैनपाट महोत्सव से लौट रही कालेज छात्राओं से भरी बस पलटी,कई घायल

अम्बिकापुर(khabarwarrior)मैनपाट महोत्सव समापन के कार्यक्रम से लौट रही सिटी बस आधी रात को घाट में पलट गई है।35 से 40 छात्राएं बस से अम्बिकापुर आते हुए हादसे का शिकार हुईं हैं ।20 सेे 25 छात्राएं घायल हुए हैं जिसमे से चार की हालत नाजुक बनी हुई है ।
सभी लोगों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों से अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज लाया गया है। देर रात मैनपाट के काली घाट की घटना।सभी छात्राएं कॉलेज के बताए जा रहे हैै…
अम्बिकापुर मेडिकल हॉस्पिटल मे घायलों का ईलाज जारी हैै।