छत्तीसगढ़
एक बार फिर आरंग पहुंचे गजराज, महानदी के किनारे जमाया डेरा

रायपुर(khabarwarrior ) हाथियों का दल एक बार फिर आरंग से मात्र 10 किमी दूर महानदी के किनारे पहुंच गया है. हाथियों का दल ग्राम गुल्लू में डेरा जमाए हुए हैं. वहीं सूचना के बाद वन विभाग आस-पास इलाके में नजर बनाए हुए हैं।
वन विभाग से मिली जानकारी मुताबिक, लगभग 23 हाथियों का दल बुधवार को आरंग ब्लॉक के ग्राम गुल्लू के पास महानदी के किनारे देखा गया है, जो नदी के पास ही डटे हुए हैं. वन विभाग के अमले द्वारा इन हाथियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. विभाग को सेटेलाइट से सूचनाएं मिल रही है।
बीते कुछ सालों से हाथियों के दल का इस क्षेत्र में निरन्तर आवाजाही बनी रहती है. पिछले दिनों हाथियों का दल राजधानी के करीब तक पहुंच गया था।