ओलावृष्टि और बारिश से रबी फसल बर्बाद,फिर सर्वे कराने किसानों ने लगाई कलेक्टर से गुहार
दुर्ग(khabarwarrior)पिछले दिनों की असामयिक वर्षा और ओलावृष्टि के कारण रबी और उद्यानिकी फसलों विशेषकर गेंहूं की फसल को हुई क्षति का आंकलन करने के लिये पुन: सर्वे कराने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने दुर्ग के कलेक्टर अंकित आनंद से भेंट किया और पीड़ित पात्र किसानों के आरबीसी 6-4 के प्रावधानों के अंतर्गत राहत राशि प्रदान करने की गुहार लगाया है।
इसके पहले भी मौसम की खराबी के कारण फसलों को हुई क्षति के लिये संगठन की मांग पर जिले में सर्वे किया गया है, और पीड़ित किसानों को चिंहित करके राहत राशि भी निर्धारित कर लिया गया है जिसका वितरण होना है।
किसान संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को बताया कि पिछले सर्वे के बाद फिर से असामयिक वर्षा और ओलावृष्टि से रबी और उद्यानिकी फसलों को विशेषकर गेंहूं की फसल को लगभग 100% की क्षति हुई है अत: पिछले सर्वे के बाद फसल को हुई क्षति का पुन: सर्वे कराया जाना चाहिये और सभी प्रभावित किसानों को नियमानुसार राहत राशि प्रदान किया जाना चाहिये।
कलेक्टर नें प्रतिनिधिमंडल को बताया कि पिछले सर्वे के आधार पर शासन से राहत राशि प्राप्त हो गई है जिसका वितरण किसानों में जल्द किया जायेगा पिछले सप्ताह खराब मौसम के कारण फसलों को हुई, क्षति का 18 मार्च के बाद पुन: सर्वे कराया जायेगा और शासन से राहत के मद में अतिरिक्त राशि आबंटित करने के लिये आग्रह किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के प्रतिनिधि मंडल में आई के वर्मा, राजकुमार गुप्त, झबेंद्र भूषण वैष्णव, पुरूषोत्तम वाघेला, उत्तम चंद्राकर, बद्रीप्रसाद पारकर, बाबूलाल साहू, प्रमोद पवांर, बंशीलाल देवांगन, संतु पटेल, मंगलूराम बघेल, रमेश कुमार आदि शामिल थे