छत्तीसगढ़

ढाई साल पहले गुजरात से गुमा व्यक्ति सुकमा में मिला, CCTNS पोर्टल से हुई पहचान

रायपुर(खबर वारियर)- सुकमा के बस स्टैंड के पास मानसिक रूप से अस्वस्थ्य एक व्यक्ति मिला, जो अपना नाम पता ठीक से नही बता पा रहा था. उक्त व्यक्ति के हुलिया के आधार पर सीसीटीएनएस पोर्टल में ऑनलाइन Missing Person Search/ Track the Missing child सुविधा का उपयोग कर गुम हुये व्यक्तियों के हुलिया से बारीकी से मिलान करने पर उस व्यक्ति की पहचान गुजरात के जिला पं चमल, थाना राजगढ़ क्षेत्र से ढाई वर्ष पूर्व गुम हुये सोमा भाई सोलंकी के रूप में पहचान किया गया तथा थाना राजगढ़(गुजरात) के थाना प्रभारी से संपर्क कर उक्त गुम इंसान के संबंध में जानकारी दिया गया। जानकारी मिलने पर गुम इंसान सोमा भाई सोलंकी के परिजन थाना  सुकमा आये जो उन्हे देखते ही पहचान लिए।

दरअसल सोमा भाई सोलंकी ढाई वर्ष पूर्व अपने ग्राम घोगम्बा से गुम हो गये थे जिसकी रिपोर्ट उनके परिजन गुजरात के पंचमल जिला के राजगढ़ थाना में दर्ज कराये थे । इनते समय बीत जाने के बाद भी सोमा भाई सोलंकी की कहीं कोई पता नही चलने पर सोमा भाई सोलंकी के परिजन पूरी तरह से उम्मीद छोड़ चुके थे किन्तु ढाई वर्ष बाद उन्हे सुकमा में अपने पास सही सलामत पाकर बहुत भावुक हो गये और थाना सुकमा पुलिस स्टाप के प्रति अपना आभार व्यक्त किये।

इस प्रकार सीसीटीएनएस योजना के उद्देश्य को साकार करते हुये दी गई सुविधाओं का थाना सुकमा के सीसीटीएनएस आपरेटर्स द्वारा भली भांति उपयोग करते हुये ढाई वर्ष पूर्व गुम हुये व्यक्ति की पहचान कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस कार्य में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रधान आरक्षक धनराज साहू एवं सीसीटीएनएस आपरेटर आरक्षक महेश ध्रुव को उत्साहवर्धन हेतु विशेष पुलिस महानिदेशक,  आर.के.विज द्वारा नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया है।

Related Articles

Back to top button