भुगतान में विलंब से किसान परेशान, मारकण्डेय ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

रायपुर(खबर वारियर)आरंग विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ पूरे प्रदेश के किसानों के लंबित भुगतानों को यथाशीघ्र करने की मांग करते हुए आरंग विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में अधिवक्ता नवीन मारकण्डेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है।
छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम में पंजीकृत कृषक जिन्होंने अपने फसल को बीज निगम को ही बेचा है ऐसे अनेकों कृषकों को विक्रय के कई माह बीत जाने के बाद भी उनके उत्पाद मूल्य का भुगतान नही हो पाया है। भुगतान में हो रहे विलंब के कारण किसानों को कई आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इनमें से कई किसान तो ऐसे हैं जिनकी पूरी आजीविका इसी पर निर्भर है।
विलंब के चलते किसान अपने परिवार के भरण पोषण के लिए साहूकारों से ऋण लेने के लिए मजबूर हैं। पूर्व से ही आर्थिक रूप से निर्बल इन किसानों को यदि अविलंब भुगतान नही किया जाता है तो उनकी स्थिति और भी दयनीय हो जाएगी।
साथ ही प्रदेश के वे किसान जिन्होंने सहकारी समितियों के माध्यम से अपने फसल का विक्रय किया है उन्हें भी उनके तय मूल्य रु 2500/- के अंतर की राशि का भुगतान किया जाना लंबित है।
प्रदेश मे पूर्ण लॉक-डाउन के चलते किसान के पास और किसी प्रकार का रोजगार भी नही होने के कारण उनके पास आय का अन्य कोई भी श्रोत नही है।
उपरोक्त सभी परिस्थितियों का उल्लेख करते हुए नवीन मारकण्डेय ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि किसानों के लंबित स्वत्वों का भुगतान अविलंब किया जावे।
मारकण्डेय पहले भी कृषकों की मांगों को लेकर मुखर रहे हैं। इन्हें अपनी ही पूर्ववर्ती सरकार में धान खरीदी के तय सीमा को 10 क्विंटल से 15 क्विंटल करने के निर्णय में सहभागिता, आरंग क्षेत्र में सिंचाई क्षेत्र में विस्तार के उद्देश्य से जलसंसाधन विभाग में नहर लाइनिंग व सुदृढ़ीकरण जैसे व्यापक सुधार कार्य व रबि फसल के लिए किसानो को जल प्रदाय संबंधी आंदोलनों के लिए जाना जाता है।