Uncategorized
लॉकडाउन के बाद CBSE करेगा 10 वीं और 12वीं की शेष बची परीक्षा आयोजित
नई दिल्ली(khabarwarrior)केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सी.बी.एस.ई. दसवीं और बारहवीं कक्षा की बाकी बची परीक्षाओं को लॉकडाउन के बाद आयोजित करेगा। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि पूर्णबंदी समाप्त होने और स्थिति सामान्य होने पर सरकार परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा करेगी।
केंद्रीय मंत्री देशभर के अभिभावकों से ऑनलाइन माध्यम से संवाद कर रहे थे। मानव संसाधन विकास मंत्री ने अभिभावकों को परामर्श दिया कि बच्चों को दिनभर पढ़ने के लिए मजबूर न करें और अपनी इच्छा से पढ़ने दें। उन्होंने बताया कि जो परीक्षाएं हो चुकी हैं, सी.बी.एस.ई. उनका मूल्यांकन जल्दी ही आरंभ करेगी।