काँग्रेस नेताओ के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

भिलाई(khabarwarrior) काँग्रेस के केंद्रीय नेताओ के बारे में सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ भिलाई के कांग्रेस नेताओ ने छावनी थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई।

शिकायत व सबूत के आधार पर छावनी पुलिस ने  तत्काल कार्यवाई करते हुए एक युवक ईश्वर राव  को गिरफ्तार कर लिया, जो नेेताओं और पार्टी के खिलाफ फोटो एडिट कर अभद्र टिप्पणी किया करता  था। युवक 4 अलग अलग आईडी से ऐसी हरकतों को अंजाम दे रहा था ।जिससे कांग्रेसियों में भारी आक्रोश था।

पुलिस नें पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी ईश्वर राव के ख़िलाफ़ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया गया।

कांग्रेस के रज्जन अकील खान एवं अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा छावनी थाना में पहुँचकर एफआईआर कारवाई गई थी, जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहु भी विशेष रूप से उपस्थित थी।

कांग्रेस के ,एस. बाला, निरंजन बिसाई, दीपक अग्रवाल, हीरा सिंह, अज्जु अहमद चौहान, प्रदीप सिंह, सुजीत साव, बाबा खान, बिट्टू सिंह, जगन्नाथ राव, एव अन्य लोगो के द्वारा यह एफआईआर  संयुक्त रूप से करवाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.