छत्तीसगढ़

सादगी व सद्भाव के साथ मनाया जा रहा है ईद-उल-फ़ित्र का त्यौहार

मो.फ़ारूक़ की रिपोर्ट,

दुर्ग(खबरवारियर)रमजान माह के खत्म होने पर मनाया जाने वाला पर्व ईद उल फितर आज देेेश के  सांथ-सांथ पूरे छत्तीसगढ़ में सादगी व सद्भाव के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर ईदगाहो व मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की गई, लेकिन लॉकडाउन के चलते सिर्फ कुछ ही लोग इसमें शामिल हुए।

भिलाई स्थित ईदगाह में भी इस दौरान ईद की नमाज पढ़ी गई जहां लॉक डाउन का पालन करते हुए सिर्फ 5 लोग ही इस नमाज में शामिल हुए। जामा मस्जिद इमाम, हाफिज मोहम्मद इकबाल अंजुम ने ईद की नमाज पढ़ाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में आई विपदा से निपटने के लिए देश के लोगों को एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है ताकि कोरोनावायरस महामारी से निपटा जा सके। साथ ही उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से ईद पर घरों में ही नमाज पढ़ने की अपील की। ईद की नमाज के बाद देश व दुनिया में व्याप्त कोरोना महामारी के जल्द खत्म होने की दुआ मांगी गई।

ईद उल फितर के मौके पर लोगों ने भी अपने अपने घरों पर ही ईद की नमाज  पढ़ी और देश में अमन व चैन की दुआ मांगी। इस दौरान उन्होंने सामाजिक दूरियों का भी पालन किया।

मुस्लिम समाज के लोगों ने भी कहा कि कोंरोना महामारी से निपटने के लिए प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। नमाज़ के बाद लोगों नें एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।

Related Articles

Back to top button